जैसे की हम सब लोग जानते है की कंप्यूटर एक एल्क्ट्रॉनिक्स मशीन है क्या आप जानते है की आधुनिक कंप्यूटर को बनाने के लिए कितने समय और कितनी कितनी एजेंसियो ने कंप्यूटर बनाये और उनका आकार के बारे में बताएँगे।
हम कंप्यूटर के विकास को उसमे लगे समय के हिसाब से जनरेशन में बाटा गया है इसे हम Generations Of Computers कहते है कम्प्यूटर का विकास (Computer History in Hindi ) 16वीं शताब्दी के आरंभ में हुआ था और इसके फलस्वरूप वह जिस रूप में पहुंचा है, जो आज हमारे सामने कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers) में है। परन्तु आज के कम्प्यूटर में भी पिछले पचास सालों के दौरान तेजी से परिवर्तन हुआ है।
कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generations of Computers in Hindi ), कंप्यूटर की कार्य क्षमता के आधार पर विकसित होती जा रही है, जो इस प्रकार है-
कम्प्यूटर की पीढ़ियां | Generation of Computer कम्प्यूटर के विकास की अवधि को हम पांच अलग-अलग अवस्थाओं (State Of Computer ) में विभाजित कर सकते है। जिन्हें कम्प्यूटर की पीढ़ियां (Generation of Computer) कहते है ।
कम्प्यूटरों में प्रयोग किये गये स्विच के परिपथ (सर्किट) के प्रत्येक अवस्था के कम्प्यूटर को एक दूसरे से अलग किया जा सकता है।कम्प्यूटर के विकास की अवधि को पांच अलग-अलग अवस्थाओं में विभाजित किया जाता है-
कम्प्यूटर की पीढ़ियां ( Generations of Computers ) को पांच भागों में बांटा गया है पहले हम संछेप में समझते है इसके बाद में हम इनको बिस्तार से समझेंग। कौन सी पीढ़ी में क्या इस्तेमाल हुआ है इसको समझते है
1940 – 1956 पहली पीढ़ी वैक्यूम ट्यूब(Vacuum tube)
1956 – 1963 दूसरी पीढ़ी ट्रांजिस्टर(Transistor)
1964 – 1971 तीसरी पीढ़ी इंटीग्रेटेड सर्किट(IC Chip)
1972 – 1989 चौथी पीढ़ी माइक्रोप्रोसेसर(Microprocessor)
1989 – अब तक पांचवी पीढ़ी कृत्रिम बुद्धि(Artificial Intelligence)
मेरे प्यारे दोस्तों ये मैंने आपको संछिप्त में आपको जान करी दी आगे की जानकारी मैं आपको अगले ब्लॉग में दूंगा
धन्यबाद इसमें कुछ भी गलत हो तो प्लीज कमेंट में जरूरी बताये
Bahut accchi jankaari.