Full Knowledge of SEO In Hindi

SEO (Search Engine Optimization)

SEO एक ऐसा तरीका है जिसमे हम लोग उपयोग करके हमारी वेबसाइट पर जैविक (Organic) Full Knowledge of SEO In Hindi विधियों द्वारा ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है यह बहुत जल्दी से नतीजे नहीं देता पर जो भी नतीजे जो भी आते है बो ज्यादा तर बहुत दिनों तक चलते है इसमें नतीजे सिक्स मंथ के अंदर आने स्टार्ट हो जाते है SEO Two  तरह का होता है  On Page SEO And Off Page SEO अभी हम आपको Off Page SEO को विस्तार से बता रहे है इसमें हम आपको Article , Blog , Comment , PPT , Business Listing , Classified Listing , Social Media Listing ,PDF Listing ,Vedio Listing,  Social Book Marking के बारे में बिस्तार से बताएँगे

Full Knowledge of SEO In Hindi

What is called Article?( Full Knowledge of SEO In Hindi)  – आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अनुच्छेद (Article) Full किसे कहते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं, जैसा कि आप जानते हैं कि कोई वस्तु या व्यक्ति एक होता है लेकिन उसके कई भाग होते हैं और प्रत्येक भाग का एक नाम और जानकारी होती है, तो एक व्यक्ति की तरह उसका नाम शाहुल है। उस व्यक्ति का नाम हेडलाइन बन गया है और उसके शरीर के अंग जैसे हाथ, पैर, चेहरा, बाल, ये उस व्यक्ति के बारे में जानकारी है, तो लेख कुछ इस प्रकार है: लेख हमें और अन्य लोगों को जानकारी देता है। उनके पास कुछ न कुछ जानकारी होती है. Article आप समझ गए होंगे कि आर्टिकल का मतलब होता है किसी चीज या वस्तु के बारे में विस्तार से बताना।

What is the Blog?- ( Full Knowledge of SEO In Hindi)  – हर इंसान जिंदगी में बहुत सारी जानकारी और अपना तजुर्बा प्राप्त करता है जो बहुत काम का होता है पहले सिर्फ सइंटिस्ट ही प्रयोग करते थे पर अब सभी लोग काम को आसान बनाने के लिए जो इंफॉर्मेशंस होती है उसको लिखकर इंटरनेट पर लोगों को बताना ही Blog कहलाता है ये किसी भी चीज़ के बारे में हो सकता है  किसी चीज के बारे में किसी देश के बारे मतलब किसी भी चीज के बारे में इसमें अगर आपकी बात लोगो को अच्छी लगी तो पैसा भी कमाने का साधन है

Comment-(Full Knowledge of SEO In Hindi)  पेज पर जाकर लेख और ब्लॉग पर टिप्पणी (Comment )छोड़ना टिप्पणी कहलाता है। इसमें सभी उत्पादों के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में कई पेज हैं। कई लेख लिखे गए हैं.

PPT (Power Point Presentation)- (Full Knowledge of SEO In Hindi) चलिए एक पेज बनाते हैं जिसमें पहली पीपीटी स्लाइड पहली है और बाकी 3 स्लाइड पीपीटी साइड हैं। उस लिंक पर जाएं और उत्पाद के बारे में शीर्षक जानकारी प्राप्त करें। पांचवी फाइल बनाने के बाद हम उसे लिखते हैं, इसके बाद हम उसे लिखते हैं जो Approve होता है। लिंक प्राप्त हुआ है; इसका लिंक सोशल बॉक मार्किंग से जोड़ा गया है।

BL (Business Listing)- ( Full Knowledge of SEO In Hindi)   जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि जिस कंपनी के लिए SEO किया जा रहा है उस कंपनी का नाम और प्रोडक्ट की पूरी जानकारी किसी अन्य साइट पर दें ताकि उस कंपनी का नाम और प्रोडक्ट आसानी से खोजे जा सके या जो इंटरनेट पैर सर्च कर रहे है उनको आसांनी से मिल सके  जिसके लिए SEO किया जा रहा है। थंड बिज़नेस लिस्टिंग करने के बाद Administretor द्वारा approved किये लिंक को social book Marking पर Submit कर देते है

Classicfind Listing( Full Knowledge of SEO In Hindi)  – जैसा कि नाम से ही पता चलता है, किसी भी उत्पाद की बिक्री और खरीद के लिए हम वर्गीकृत लिस्टिंग करते हैं इसमें बहुत सारी Website Paid और फ्री सर्विसेज Provide करा रही है जैसे

Justdial, Indiamart,ETC.अगर आपको ज्यादा के नाम चाहिए तो Google पर भी सर्च कर के बिज़नेस लिस्टिंग कर सकते है

Social Media Optimization-( Full Knowledge of SEO In Hindi)  -सोशल मीडिया की अभी बहुत सारी सतीश है जिमे हम अपने कंपनी और प्रोडक्ट की इंफॉर्मेशंस को डाल कर लोगो को प्रोडक्ट और कंपनी के बारे में बता सकते है इनमे जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम ,टवीटर इत्यादि है कई चीजों के बारे में जानकारी पोस्ट करें, क्या लोग आपकी कंपनी, उससे प्राप्त लिंक और आपके उत्पादों के बारे में एक शब्द या छवि में लाइक और कमेंट करते हैं?

PDF SEO-(Full Knowledge of SEO In Hindi) अभी तक आपने जो ब्लॉग और आर्टिकल की फ़ाइलों को बनाया उनको पीडीएफ में परिवर्तित करके हैं उन्हें पीडीएफ स्कैनिंग साइटों पर अपलोड करते हैं। इस पूरी काम को ही पीडीऍफ़ SEO कहते है इससे जो लिंग प्राप्त होता है उसे हम लोग Social book Marking पर Submit कर देते है|

Video SEO- ( Full Knowledge of SEO In Hindi)  पीपीटी फाइल का वीडियो बना कर या अपना कोई वीडियो बनाकर, यदि उसमे आप कम्पनी या प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है ये तो वीडियो अभी जितनी भी फ्री वेबसाइट है उनमे अपलोड कर सकते है पर याद रहे कोई भी म्यूजिक या अन्य समग्री किसी की कॉपी पेस्ट करके न डाले इस में भी आपको एक अप्रोवेद लिंक मिल जायेगा इस लिंक को आप । Social book Marking पर Submit कर देते है|

SBMSEO – Social Book Marking–( Full Knowledge of SEO In Hindi)  का उपयोग करते हुए, अभी तक हमने जो भी Approved प्राप्त किये है उनको  Google को बताना होती है अर्थात Article , Blog , Comment , PPT , Business Listing , Classified Listing , Social Media Listing ,PDF Listing ,Vedio Listing,  से जो प्राप्त हुये है उनको Social Book Marking – पर Submit करने होते है जब तक हम सभी लिंक सबमिट नहीं कर देते तब तक SEO सबमिट करना पूरा नहीं होता। 

आने बाले समय में हम आपको नीचे लिखे ब्लोग्स के बारे में और लिखेंगे On Page क्या है? ये कैसे काम करता है?

आप सभी लोगो का बहुत बहुत धन्यबाद जो आपने हमें पढ़ा कमेंट जरूर करना जिससे मै और अच्छा लिखा सकू।

2 thoughts on “Full Knowledge of SEO In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *