Q.1. Which is not a common characteristic property of matter? ( पदार्थ का कौन-सा सामान्य गुणधर्म नहीं है?)

(A) The molecules possess kinetic energy ( अणुओं में गतिज ऊर्जा होती है )

(B)  The molecules occupy certain volume  (अणु एक निश्चित आयतन घेरते हैं)

(D)The molecules vibrate between The mean positions  (अणु मध्य स्थितियों के बीच कंपन करते हैं   )

Q.2. Which of The following gases can be liquefied when pressure is applied at room temperature?  (कमरे के तापमान पर दबाव डालने पर निम्नलिखित में से कौन सी गैस द्रवीकृत हो सकती है? )

 (A) Oxygen  (B) Ammonia-उत्तर  (C) Hydrogen  (D) Nitrogen 

Q.3. In which of The following substances The molecules possess maximum kinetic energy under normal conditions? ( निम्नलिखित में से किस पदार्थ के अणुओं में सामान्य परिस्थितियों में अधिकतम गतिज ऊर्जा होती है? )

(A) Sugar (B) Sulphur powder (C) Ammonium Chloride-उत्तर  (D) Common Salt

Q.4. When common salt is added to water, its boiling point increases by 20. What would be The boiling point of that salt water in Kelvin scale? (जब पानी में साधारण नमक मिलाया जाता है तो उसका क्वथनांक 20 बढ़ जाता है। केल्विन पैमाने पर उस खारे पानी का क्वथनांक क्या होगा?)

(A) 393 K— उत्तर

(B) 273 K

(C) 373 K

(D)  120 K

Q.5. Substances which occupy The entire space in The container under normal conditions is (वे पदार्थ जो सामान्य परिस्थितियों में पात्र में संपूर्ण स्थान घेर लेते हैं )  _______

(i) Ammonia   (ii) Bromine (iii) Iodine (iv) Chlorine

(A) i, ii, iv   (B) ii, iii  (C) iii only  (D) i, iv-उत्तर

Q.6. The boiling point of alcohol is 78 and its freezing point is – 114. At what temperature does alcohol undergo evaporation? (अल्कोहल का क्वथनांक 78 तथा हिमांक बिंदु – 114 है। किस तापमान पर अल्कोहल का वाष्पीकरण होता है? )

(A) 124 K-उत्तर  (B) 159K  (C) 321 K  (D) 373 K

Q.7. Identify amorphous solid among The following. ( निम्नलिखित में से अनाकार ठोस की पहचान करें।)

(A) Charcoal –उत्तर  (B) Alum  (C) Common salt  (D) Graphite

Q.8. What is The phenomenon involved in a lawn becoming wet in The morning during winter? (सर्दियों के दौरान सुबह के समय लॉन के गीले हो जाने की घटना क्या है? )

(A) Vaporisation – वाष्पीकरण  (B) Liquefaction द्रवीकरण  (C) Condensation संघनन- उत्तर (D) Deposition संघनन जमाव

Q.9. Which of The following statements is correct?  (प्निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है? )

Statement I: An iron rod undergoes expansion on heating. (कथन I: लोहे की छड़ गर्म करने पर फैलती है।)

Statement Il: Solids show maximum thermal expansion. (कथन II: ठोस पदार्थ अधिकतम तापीय विस्तार दिखाते हैं।)

(A) Only statement I is correct – केवल कथन I सही है) –उत्तर

(B) Only statement Il is correct  (केवल कथन II सही है)

(C) Both The statements are correct (सी) दोनों कथन सही हैं)

(D) Neither statement I nor statement Il is correct (डी) तो कथन I और ही कथन II सही है

Q.10. Identify The water temperature which gets cooled at The maximum rate?  (उस पानी का तापमान पहचानें जो अधिकतम दर पर ठंडा हो जाता है?)

(A) Water at 100℃  –उत्तर

(B) Water at 80℃

(C) Water at 70℃

(D) Water at 50℃

Q.11. A solid having a melting point of 325 is subjected to heating. Which Statement is true which comply with this Solid? (325 के गलनांक वाले ठोस को गर्म किया जाता है। कौन सा कथन सत्य है जो इस ठोस का अनुपालन करता है?)

(i) The kinetic energy of The molecules increases continuously till The liquid state at 598 K is obtained. (अणुओं की गतिज ऊर्जा 598 K पर तरल अवस्था प्राप्त होने तक लगातार बढ़ती रहती है। )

(ii) The solid melts if it is heated up to 598 K and stopped.  (यदि ठोस को 598 K तक गर्म करके रोक दिया जाए तो वह पिघल जाता है।)

(iii) The molecules of molten solid possess greater amounts of energy than The solid at The same temperature.(पिघले हुए ठोस के अणुओं में समान तापमान पर ठोस की तुलना में अधिक मात्रा में ऊर्जा होती है।)

(iv) Heating The solid at room temperature supplies latent heat of fusion for The solid to undergo melting. (ठोस को कमरे के तापमान पर गर्म करने से ठोस को पिघलने के लिए संलयन की गुप्त ऊष्मा मिलती है। )

(A) i, ii, iii and iv

(B) iii, iv

(C) i, iv

(D) iii only- उत्तर

Q.12. Which substance has The most ordered arrangement of molecules under normal conditions?  (सामान्य परिस्थितियों में किस पदार्थ में अणुओं की व्यवस्था सबसे अधिक होती है? )

(A) Chlorine  क्लोरीन –उत्तर (B) Mercury (बुध)  (C) Gold (सोना)  (D) Bromine   (ब्रोमीन)

Q.13. Gases do not have __________. ( गैसों में __________ नहीं होता है।)

(A) high compressibility  उच्च संपीड़न क्षमता

(B) Large volume  बड़ी मात्रा- उत्तर

(C) high fluidity –उच्च तरलता

(D) high density – उच्च घनत्व

Q.14. A solid is subjected to heating. The molecules formed were immediately diffused into air. It concludes that  (किसी ठोस को गर्म किया जाता है। गठित अणु तुरंत हवा में फैल गए। इससे यह निष्कर्ष निकलता है )

(A) The solid has maximum forces of attraction between The molecules. –ठोस में अणुओं के बीच आकर्षण बल अधिकतम होता है।

(B) The melting point of The solid is close to room temperature.   –ठोस का गलनांक कमरे के तापमान के करीब होता है।

(C) The solid is a sublimable substance. –ठोस एक उर्ध्वपातनीय पदार्थ है।-उत्तर

(D) The substance obtained has molecules which possess only vibratory motion. –प्राप्त पदार्थ में ऐसे अणु होते हैं जिनमें केवल कंपन गति होती है।

Q.15. Which is an application of Boyle’s law? बॉयल के नियम का अनुप्रयोग कौन सा है?

(A) Pool floats used in swimming तैराकी में उपयोग किए जाने वाले पूल फ्लोट

(B) Increase in tyre pressure after a long journey लंबी यात्रा के बाद टायर का दबाव बढ़ जाना

(C) Usage of Bicycle pump –साइकिल पंप का उपयोग –उत्तर

(D) Puffing of bread during baking. पकाते समय रोटी का फूलना

Q.1 Which of The following is not obtained as a component during The isolation of components by fractional distillation of air? – वायु के प्रभाजी आसवन द्वारा घटकों के पृथक्करण के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा घटक के रूप में प्राप्त नहीं होता है?

(A) Carbon dioxide  (B) Argon  (C) Carbon Monoxide –उत्तर (D) Oxygen

Q.2. For which of The following mixtures, The same method of separation can be followed as a mixture of naphthalene and sand?  –निम्नलिखित में से किस मिश्रण के लिए, पृथक्करण की वही विधि अपनाई जा सकती है जो नेफ़थलीन और रेत के मिश्रण के लिए अपनाई जाती है?

(A) Iron fillings and camphor –लौह भराव और कपूर-उत्तर

(B) Iodine in carbon tetrachloride (कार्बन टेट्राक्लोराइड में आयोडीन)

(C) Sulphur in carbon disulphide (कार्बन डाइसल्फ़ाइड में सल्फर (कार्बन डाइसल्फ़ाइड में सल्फर)

(D) Camphor and ammonium chloride (कपूर और अमोनियम क्लोराइड)

Q.3. Identify The odd one out. ( बेजोड़ को पहचानें।

 (A) Fog (कोहरा)  (B) Mist (धुंध)  (C) Smoke –उत्तर  (धुआं) (dD) Cloud (बादल)

Q.4. Which of The following is not The common property of smoke and fog? ( निम्नलिखित में से कौन सा धुआं और कोहरे का सामान्य गुण नहीं है? )

(A) Physical state of dispersed phase –परिक्षिप्त चरण की भौतिक अवस्था-उत्तर

(B) Physical state of dispersion medium –परिक्षेपण माध्यम की भौतिक स्थिति

(C) Smoke is an aerosol.-धुआं एक एरोसोल है।

(D) Smoke is a heterogeneous mixture.-धुआं एक विषमांगी मिश्रण है।

Q.5. The elemental gas present in acid rain. (अम्लीय वर्षा में मौजूद मौलिक गैस।)

(A) Sulphur dioxide  –सल्फर डाइऑक्साइड— उत्तर

(B) Carbon monoxide –कार्बन मोनोऑक्साइड)

(C) Nitrogen –नाइट्रोजन

(D) Oxygen –ऑक्सीजन

Q.6. Which of The following mixtures has two components and both are compounds ? –निम्नलिखित में से किस मिश्रण में दो घटक हैं और दोनों यौगिक हैं?

(A) Tincture of iodine –आयोडीन का टिंचर

(B) Aqueous solution of common salt सामान्य नमक का जलीय घोल

(C) Brine Solution –नमकीन घोल-उत्तर

(D) All of These ये सभी

Q.7. Lemonade is prepared by a kid at home. Which component of The lemonade should be a pure substance? (नींबू पानी घर पर एक बच्चे द्वारा तैयार किया जाता है. नींबू पानी का कौन सा घटक शुद्ध पदार्थ होना चाहिए?

 (A) Water (B) Sugar –चीनी-उत्तर (C) Salt (D) Lemon extract नींबू का अर्क

Q.8. Which of The following is The correct representation of a mixture of an element and a compound? ( C)  निम्नलिखित में से कौन सा तत्व और यौगिक के मिश्रण का सही प्रतिनिधित्व है? ( सी) उत्तर

Q.9. Identify The statements which comply with bromine dissolved in carbon tetrachloride?(उन कथनों की पहचान करें जो कार्बन टेट्राक्लोराइड में घुले ब्रोमीन का अनुपालन करते हैं?)

(A) It is a solid-liquid homogeneous mixture. -यह एक ठोस-तरल सजातीय मिश्रण है।

 (B) After separation, bromine cannot be broken down into simpler substances. पृथक्करण के बाद, ब्रोमीन को सरल पदार्थों में नहीं तोड़ा जा सकता है।उत्तर

(C) Carbon tetrachloride has The properties of carbon and chlorine.  कार्बन टेट्राक्लोराइड में कार्बन और क्लोरीन के गुण होते हैं।

(D) Bromine and carbon tetrachloride can be separated by a separating funnel. ब्रोमीन और कार्बन टेट्राक्लोराइड को एक अलग फ़नल द्वारा अलग किया जा सकता है।

Q.10. Which of The following substances undergoes change in state when taken from a cold place (temperature > 273 K) to a place where The average room temperature is 40°? (प्र.10. ठंडे स्थान (तापमान > 273 K) से ऐसे स्थान पर ले जाने पर जहां कमरे का औसत तापमान 40° है, निम्नलिखित में से किस पदार्थ की अवस्था बदल जाती है? )

(A) Sulphur सल्फर

(B) Water vapour जल वाष्प

(C) Mercury पारा

(D) Gallium –गैलियम— उत्तर

Q.11. Which of The following substances, on sufficient cooling, produces a solid which undergoes sublimation under normal conditions? ( निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ, पर्याप्त ठंडा होने पर, एक ठोस बनाता है जो सामान्य परिस्थितियों में ऊर्ध्वपातन से गुजरता है?)

(A) Water vapour  -जल वाष्प

(B) Ammonia -अमोनिया

(C) Carbon Dioxide –कार्बन डाइऑक्साइड— उत्तर

(D) Chlorine क्लोरीन

Q.12. The constituents of which substances can be separated only by chemical means? (प्र.12. किन पदार्थों के घटकों को केवल रासायनिक तरीकों से ही अलग किया जा सकता है?

 (A) Brine solution- नमकीन घोल

 (B) Alumina- एल्यूमिना— उत्तर

 (C) Milk- दूध

 (D) Gold amalgam- सोने का मिश्रण

Q.13. In a medical shop, I found four bottles labelled as given in The options. Which bottle is considered to be a heterogeneous mixture in which The particles are not visible to The naked eye? (प्र.13. एक मेडिकल दुकान में, मुझे विकल्पों में दिए गए लेबल वाली चार बोतलें मिलीं। किस बोतल को एक विषमांगी मिश्रण माना जाता है जिसके कण नग्न आंखों को दिखाई नहीं देते हैं?

(A) Noxafil oral suspension- नॉक्साफिल ओरल सस्पेंशन

(B) Hydrogen peroxide- हाइड्रोजन पेरोक्साइड

(C) Aristozyme digestive syrup- एरिस्टोजाइम डाइजेस्टिव सिरप— उत्तर

(D) Tincture of iodine- आयोडीन का टिंचर

Q.14. Which liquids used for medical purposes are considered as a sol? –चिकित्सा प्रयोजनों के लिए उपयोग किए जाने वाले कौन से तरल पदार्थ को सॉल माना जाता है?

(A) Milk of magnesia –मिल्क ऑफ मैग्नीशियाउत्तर

(B) Surgical spirit  सर्जिकल स्पिरिट

(C) Hand sanitiser हैंड सैनिटाइजर

(D) Dettol डेटॉल

Q.15. A solid can be recovered from a mixture by The method of crystallisation. Which among The following statements comply with The above mixture?  (  प्र.15. क्रिस्टलीकरण की विधि द्वारा किसी मिश्रण से ठोस पदार्थ प्राप्त किया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन उपरोक्त मिश्रण का अनुपालन करता है?

(i) The mixture is homogeneous- मिश्रण सजातीय है..

(ii) The mixture taken must be a saturated solution.- लिया गया मिश्रण संतृप्त घोल होना चाहिए

(iii) The solid can also be recovered by The method of centrifugation.- अपकेंद्रित्र की विधि द्वारा भी ठोस को पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

(iv) The mixture does not contain any other impurities along with The solid मिश्रण में ठोस के साथ कोई अन्य अशुद्धियाँ नहीं होती हैं।

(a) i, iii and iv (b) i and ii –उत्तर  (c) ii and iv (d) Only i

Q.1. Laws which explain The formation of many oxides by nitrogen is नाइट्रोजन द्वारा अनेक ऑक्साइडों के निर्माण की व्याख्या करने वाले नियम हैं

 (A) Law of conservation of mass- द्रव्यमान के संरक्षण का कानून

(B) Law of multiple proportions- एकाधिक अनुपात का कानून-उत्तर

(C) Law of definite proportions- निश्चित अनुपात का कानून

(D) Avogadro’s law- एवोगैड्रो का कानून

Q.2. Which of The following is not equal in mass to The 116th part of an oxygen atom? –निम्नलिखित में से कौन सा द्रव्यमान ऑक्सीजन परमाणु के 116वें भाग के बराबर नहीं है?

(A) 14th of helium atom- हीलियम परमाणु का 14वां

(B) 112th of carbon atom- कार्बन परमाणु का 112वां

(C) 128th of nitrogen atom- नाइट्रोजन परमाणु का 128वां- उत्तर

(D) None of These- इनमें से कोई नहीं

Q.3. Name The salts which contain The same number of ions per molecule as magnesium nitride. (प्र.3. उन लवणों का नाम बताइए जिनके प्रति अणु में मैग्नीशियम नाइट्राइड के समान आयन होते हैं।

(i) Aluminium phosphate- एल्यूमिनियम फॉस्फेट

(ii) Potassium sulphite- पोटेशियम सल्फाइट  

(iii) Barium phosphate- बेरियम फॉस्फेट

(iv) Ferric chromate- फेरिक क्रोमेट

(A) i, iii, iv (B) ii, iv  (C) i, iii (D) iii, iv –उत्तर

Q.4. Which pairs of elements have gram molecular mass same as gram atomic mass? – तत्वों के किस युग्म का ग्राम आणविक द्रव्यमान ग्राम परमाणु द्रव्यमान के समान होता है?

(A) Argon, Nitrogen- आर्गन, नाइट्रोजन

(B) Fluorine, Magnesium- फ्लोरीन, मैग्नीशियम

(C) Phosphorus, Gold- फास्फोरस, सोना

(D) Silicon, Neon- सिलिकॉन, नियॉन-उत्तर

Q.5. What would be The gram molecular mass of solid sulphur?  ( प्र.5. ठोस सल्फर का ग्राम आणविक द्रव्यमान कितना होगा? )

(A) 256 g- ग्रामउत्तर  (B)  128 g  (C) 64 g (D) 32 g

Q.6. Identify The number of ions in 1 mole of ferric sulphate. –फेरिक सल्फेट के 1 मोल में आयनों की संख्या पहचानें।

(A) 3 x 1024-उत्तर  (B) 9 x 1024  (C) 1.02 x 1025  (D) 1.2 x 1024

Q.7. How many moles are present in 560 g of iron? –560 ग्राम लोहे में कितने मोल मौजूद होते हैं?

(A) 1 mole-उत्तर  (B) 10 moles  (C) 100 moles  (D) 0.1 mole

Q.8. The central atom does not acquire stable octet configuration in which of The following molecules निम्नलिखित में से किस अणु में केंद्रीय परमाणु स्थिर अष्टक विन्यास प्राप्त नहीं करता है? )

(A) Carbon dioxide- कार्बन डाइऑक्साइड

(B) Methane- मीथेन

(C) Boron trichloride- बोरोन ट्राइक्लोराइड-उत्तर

(D) Ammonia- अमोनिया

Q.9. In which of The following compounds, formula unit mass is considered instead of molecular mass?  (प्र.9. निम्नलिखित में से किस यौगिक में आणविक द्रव्यमान के स्थान पर सूत्र इकाई द्रव्यमान माना जाता है?

() (बी) (सी) (डी)

(A) Carbon tetrachloride- कार्बन टेट्राक्लोराइड

(B) Phosphorus pentoxide- फॉस्फोरस पेंटोक्साइड

(C) Barium Bromide-बेरियम ब्रोमाइड –उत्तर

(D) Sulphur hexafluoride – सल्फर हेक्साफ्लोराइड

Q.10. From which oxyacid two acidic radicals can be derived. (प्र.10. जिससे ऑक्सीएसिड दो अम्लीय मूलक प्राप्त किये जा सकते हैं।

(A) Phosphoric acid- फॉस्फोरिक एसिड

(B) Sulphurous acid- सल्फ्यूरस एसिड–उत्तर

(C) Nitric acid- नाइट्रिक एसिड

(D) Chlorous acid- क्लोरस एसिड

Q.11. A metal can form two Sulphides. In one Sulphide, The metal and Sulphur atoms are in The ratio of 2:1. In The other, The metal and Sulphur atoms are in The ratio 2:3. The metal which complies with The above compounds is. — एक धातु दो सल्फाइड बना सकती है। एक सल्फाइड में धातु और सल्फर परमाणु 2:1 के अनुपात में होते हैं। दूसरे में, धातु और सल्फर परमाणुओं का अनुपात 2:3 है। वह धातु जो उपरोक्त यौगिकों का अनुपालन करती है।

(A) Gold – सोना

(B) Copper- तांबा

(C) Iron- लोहाउत्तर

(D) Lead- सीसा

Q.12.According to The law of definite proportions,_______. – निश्चित अनुपात के नियम के अनुसार, ________

(A) Matter remains constant- पदार्थ स्थिर रहता है

(B) Matter can neither be created nor destroyed matter remains constant- पदार्थ को तो बनाया जा सकता है और ही नष्ट किया जा सकता है। पदार्थ स्थिर रहता है

(C) A chemical compound is always made up of The same element combined together in The same fixed proportion matter remains constant- एक रासायनिक यौगिक हमेशा एक ही तत्व से बना होता है जो एक ही निश्चित अनुपात में एक साथ जुड़ते हैं, पदार्थ स्थिर रहता है-उत्तर

(D) All of These- ये सभी

Q.13. Three-fourth mass of a substance contains The same number of molecules as in a certain mass of Sulphur dioxide. Identify The substance among The following. (किसी पदार्थ के तीनचौथाई द्रव्यमान में अणुओं की उतनी ही संख्या होती है जितनी सल्फर डाइऑक्साइड के एक निश्चित द्रव्यमान में होती है। निम्नलिखित में से पदार्थ की पहचान करें।

(A) Methane- मीथेन

(B) Ozone- ओजोन–उत्तर

(C) Sulphur trioxide- सल्फर ट्राइऑक्साइड

(D) Oxygen- ऑक्सीजन

Q.14. When alpha-particles are sent through a thin metal foil, most of them go straight through The foil because,  (जब अल्फाकणों को एक पतली धातु की पन्नी के माध्यम से भेजा जाता है, तो उनमें से अधिकांश सीधे पन्नी के माध्यम से चले जाते हैं, क्योंकि, _______

(A) Alpha-particles are much smaller than electrons.- अल्फाकण इलेक्ट्रॉनों से बहुत छोटे होते हैं।

(B) Alpha-particles are positively charged- अल्फाकण सकारात्मक रूप से चार्ज होते हैं

(C) Most part of The atom is empty space- परमाणु का अधिकांश भाग खाली स्थान है–उत्तर

(D) Alpha-particles move with a low velocity- अल्फाकण कम वेग से चलते हैं

Q.15. Which among The following formulae is wrong? –निम्नलिखित में से कौन सा सूत्र गलत है?

(A) MClO3

(B) M(ClO3)2

(C) M(ClO3) 3

(D) M2ClO3-उत्तर

Q.1. Identify The incorrect statement. (ग़लत कथन पहचानें. )

 (A) According to The alpha particle scattering experiment, very few alpha particles retrace their own path अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग के अनुसार, बहुत कम अल्फा कण अपने स्वयं के पथ का अनुसरण करते हैं)

(B)  According to Niels Bohr’s atomic model, The energy of The second orbit is more than The energy of The first orbit. नील्स बोर के परमाणु मॉडल के अनुसार, दूसरी कक्षा की ऊर्जा पहली कक्षा की ऊर्जा से अधिक है।)

(C) According to Thomson’s atomic model, electrons are embedded in uniform positive charge. थॉमसन के परमाणु मॉडल के अनुसार, इलेक्ट्रॉन एकसमान धनात्मक आवेश में अंतर्निहित होते हैं। )

(D) According to Rutherford’s atomic model, electrons revolve around The nucleus in circular as well as elliptical paths (रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के अनुसार, इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर गोलाकार और अण्डाकार पथ में घूमते हैं- उत्तर

Q.2. A tripositive ion has 23 electrons and 30 neutrons. What is The atomic mass of The element? एक त्रिधनात्मक आयन में 23 इलेक्ट्रॉन और 30 न्यूट्रॉन होते हैं। तत्व का परमाणु द्रव्यमान कितना है?

(A) 56- उत्तर

(B) 53

(C) 50

(D) 55 

Q.3. What would be The radius of The nucleus if 10-8 cm is The radius of The atom ( यदि परमाणु की त्रिज्या 10-8 सेमी है तो नाभिक की त्रिज्या क्या होगी?)

(A) 10-8 cm

(B) 10-13 cm- उत्तर

(C) 10-5 cm

(D) 105 cm 

Q.4. Identify The element(s) whose A-Z value is 14. ( उस तत्व को पहचानें जिसका A-Z मान 14 है।

 (i) (ii) (iii) (iv)

 (i) Aluminium- एल्युमिनियम  (ii) Silicon- सिलिकॉन  (iii) Phosphorus- फॉस्फोरस (iv) Sulphur- सल्फर

 (a) Only I  (b) i and ii– उत्तर  (c) i, ii and iv (d) iii and iv

Q.5. Which of The following experiments led to The discovery of neutrons? (निम्नलिखित में से किस प्रयोग से न्यूट्रॉन की खोज हुई? )

 (A) Discharge tube experiment (डिस्चार्ज ट्यूब प्रयोग )

 (B) Alpha ray scattering experiment (अल्फा किरण प्रकीर्णन प्रयोग)

 (C) Chadwick’s experiment (चैडविक का प्रयोग)- उत्तर

 (D) Oil drop experiment (तेल ड्रॉप प्रयोग)

Q.6. Out of 1000 atoms of chlorine, 750 atoms have atomic mass 35u and 250 atoms have atomic mass 37u. What is The average atomic mass of chlorine atom? ( क्लोरीन के 1000 परमाणुओं में से 750 परमाणुओं का परमाणु द्रव्यमान 35u तथा 250 परमाणुओं का परमाणु द्रव्यमान 37u है। क्लोरीन परमाणु का औसत परमाणु द्रव्यमान क्या है?

 (A) 35.5u—उत्तर

 (C) 36u

 (C) 36.5u

 (D) 35.7u

Q.7. What is The total mass of neutrons present in Fe-56 atom? (Atomic Number Of iron is 26) (Fe-56 परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉन का कुल द्रव्यमान कितना है? (लोहे का परमाणु क्रमांक 26 है)

(A) 30 u—उत्तर

(B) 56 u

(C) 26 u

(D) 40 u

Q.8. Identify The decreasing order of specific charges of The particles: Electron(e), proton(p), neutron(n) and α particleकणों के विशिष्ट आवेशों के घटते क्रम को पहचानें: इलेक्ट्रॉन (), प्रोटॉन(पी), न्यूट्रॉन(एन) और α कण।

(A) e, p, n, α

(B) p, e, n, α

(C) e, p, α, n-—उत्तर

(D) n, α, p, e 

Q.9. Which of The following set of elements ratio of atomic numbers is 1:2:3:4?-  निम्नलिखित में से किस तत्व के सेट की परमाणु संख्या का अनुपात 1:2:3:4 है?

(A) H, He, Li, B

(B) He, Be, C, Ne 

(C) Be, O, Mg, Ca 

(D) B, Ne, P, Ca-—उत्तर 

Q.10. In The valence shell, which of The following pairs contains duplet and octet configuration respectively? – वैलेंस शेल में, निम्नलिखित में से किस जोड़े में क्रमशः डुप्लेट और ऑक्टेट कॉन्फ़िगरेशन होता है?)

(C) Ne, Ar

(B) Ca+2 , O-2

(C) Li+1 , N-3 -—उत्तर

(D) Mg+2 , Be+2 

Q.11. The maximum number of electrons that a valence shell of an atom can possess is _____ – किसी परमाणु के संयोजकता कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या _____ हो सकती है

(A) 32

(B) 18

(C) 8-—उत्तर

(D) 2

Q.12. Which of The following has a similar electronic configuration as that of argon?- निम्नलिखित में से किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास आर्गन के समान है? )

(i) Potassium ion – पोटैशियम आयन

(ii) Sulphide ion – सल्फाइड आयन

(iii) Oxide-ऑक्साइड

(iv) Chloride- क्लोराइड 

(A) i and iii

(B) i, ii and iv-—उत्तर

(C) ii and iv

(D) i, iii and 

Q.13. The correct electronic configuration of potassium is  _______? –पोटैशियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास _______ है?

(A) 2, 8, 4

(B) 2, 8, 8, 6

(C) 2, 8, 8, 18

(D) 2, 8, 8, 1 –उत्तर

Q.14. Identify The correct statement(s); – सही कथन पहचानें;

  • The penultimate shell of calcium is The M shell.- कैल्शियम का अंतिम कोश M कोश है
  •  (ii) The charge of The stable ion with Z=16 is-2.- Z=16 के साथ स्थिर आयन का आवेश -2 है।
  • (iii) The valence shell of aluminium is N shell.- एल्युमीनियम का संयोजकता कोश N कोश है।
  •  (iv) The maximum capacity of accommodating electrons of O shell is 50.- O शेल की इलेक्ट्रॉनों को समायोजित करने की अधिकतम क्षमता 50 है।
  • i, ii, iv-—उत्तर
  • ii, iii, iv
  • i, iii and iv
  •  (D) i, ii, iii

Q.1. The organelle that is called The powerhouse of The cell is ______ (कोशिकांग जिसे कोशिका का पावरहाउस कहा जाता है वह ______ है

(A) Golgi bodies- गॉल्जी निकाय

(B) Lysosomes- लाइसोसोम

(C) Mitochondria- माइटोकॉन्ड्रिया -—उत्तर

(D) Ribosome- राइबोसोम

Q.2. Vacuoles provide: (रिक्तिकाएँ प्रदान करती हैं:

(A) Rigidity- कठोरता

(B) Turgidity- कठोरता-उत्तर

(C) Shape – आकार

(D) Both- दोनों (A) और (B)

Q.3. The process which occurs when dry raisins are soaked in water is called _________. वह प्रक्रिया जो तब होती है जब सूखी किशमिश को पानी में भिगोया जाता है, _________ कहलाती है। )

(A) Osmosis- ऑस्मोसिस

(B) Endosmosis- एंडोस्मोसिस-उत्तर

(C) Endocytosis- एंडोसाइटोसिस

(D) Diffusion- डिफ्यूजन

Q.4. Before scraping The inner side of cheek to prepare a temporary mount of cheek cell, The mouth is rinsed to: प्र.4. गाल की कोशिका का एक अस्थायी माउंट तैयार करने के लिए गाल के अंदरूनी हिस्से को खुजलाने से पहले, मुँह को धोया जाता है:

(A) Remove food particles- खाद्य कणों को हटा दें 

 (B) Make it alkaline इसे क्षारीय बनाएं

 (C) Avoid injury चोट से बचाएं

(D) Make it Acidic- इसे अम्लीय बनाएं –उत्तर

Q.5. An undefined nuclear region of Prokaryotes is known as ______ प्रोकैरियोट्स के एक अपरिभाषित परमाणु क्षेत्र को ______ के रूप में जाना जाता है)

(A) Nucleus – न्यूक्लियस

(B) Nucleoid- न्यूक्लियॉइड-उत्तर

(C) Nucleolus- न्यूक्लियोलस

(D) Nucleic acid- न्यूक्लिक एसिड

Q.6. While observing an onion peel slide under The microscope, Paheli noted its characteristics. Which of These does she not see? पहेली ने माइक्रोस्कोप के नीचे प्याज के छिलके की स्लाइड का अवलोकन करते हुए इसकी विशेषताओं को नोट किया। वह इनमें से क्या नहीं देखती? )

(A) Cells attached edge to edge without intercellular space- कोशिकाएँ अंतरकोशिकीय स्थान के बिना किनारे से किनारे तक जुड़ी होती हैं

(B) Presence of single nucleus in The cell- कोशिका में एकल केन्द्रक की उपस्थिति

(C) Presence of cell wall around each rectangular cell- प्रत्येक आयताकार कोशिका के चारों ओर कोशिका भित्ति की उपस्थिति—उत्तर

 (D) All of These- ये सभी

Q.7. Which one of The following has their own DNA?  निम्नलिखित में से किसका अपना DNA है?

 (A) Vacuole (रिक्तिका)

(B) Mitochondria – माइटोकॉन्ड्रिया

(C) Golgi bodies- गॉल्जी निकाय-उत्तर

(D) Ribosome- राइबोसोम

Q.8. A cover slip is placed over The specimen to: —  नमूने के ऊपर एक कवर स्लिप लगाई जाती है:

(A) Prevent The tissue from drying (ऊतक को सूखने से रोकें)-उत्तर

(B) Prevent glycerine from leaking out (ग्लिसरीन को बाहर निकलने से रोकें )

(C) Remove extra stain and water- अतिरिक्त दाग और पानी हटा दें

 (D) Crush The cells in order to see The organelles clearly (अंगों को स्पष्ट रूप से देखने के लिए कोशिकाओं को कुचल दें )

Q.9. While observing a human cheek cell, under a microscope, what students will not observe (प्र.9. मानव गाल की कोशिका का सूक्ष्मदर्शी से अवलोकन करते समय विद्यार्थी क्या नहीं देखेंगे

(A) Nucleolus- न्यूक्लियोलस  -—उत्तर

(B) Mitochondria माइटोकॉन्ड्रिया 

(C) Nucleus- न्यूक्लियस

(D) Chloroplast- क्लोरोप्लास्ट

Q.10. To prepare a temporary stained mount of onion peel, a student must take The material from the: –प्याज के छिलके का एक अस्थायी दागदार माउंट तैयार करने के लिए, एक छात्र को निम्नलिखित से सामग्री लेनी होगी:

(A) Green leaf of spring onion हरे प्याज की हरी पत्ती

(B) Thin layer of fleshy leaf base of onion प्याज की मांसल पत्ती के आधार की पतली परत-उत्तर

(C) Dry scale leaf of onion- प्याज की सूखी स्केल पत्ती

(D) Crushed pulp of onion – प्याज का कुचला हुआ गूदा

Q.11. A cell organelle that is not surrounded by a membrane is The ______. (एक कोशिका अंग जो किसी झिल्ली से घिरा नहीं होता है वह ______ होता है।)

(A) Chloroplast (क्लोरोप्लास्ट)

(B) Ribosome (राइबोसोम)-उत्तर

(C) Endoplasmic reticulum (एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम)

(D) Golgi apparatus (गॉल्जी उपकरण)

Q.12. Given below are four operations for preparing a temporary mount of human cheek cells: (मानव गाल कोशिकाओं का अस्थायी माउंट तैयार करने के लिए नीचे चार ऑपरेशन दिए गए हैं:

 (i) Taking a scraping from The inner side of The cheek and spreading it on a clean slide (गाल के अंदरूनी हिस्से से खुरच कर साफ स्लाइड पर फैलाएं)

(ii) Putting a drop of glycerine on The material (सामग्री पर ग्लिसरीन की एक बूंद डालना

(iii) Adding two or three drops of methylene blue (iii) मेथिलीन ब्लू की दो या तीन बूंदें डालना )

(iv) Rinsing The mouth with fresh water and disinfectant solution Identify The correct sequence of These operations. (ताजे पानी और कीटाणुनाशक घोल से मुँह धोना, इन कार्यों के सही क्रम की पहचान करना)

 (A) (i)—(ii)—(iii)—(iv)

 (B) (iv)—(i)—(iii)—(ii)

 (C) (iv)—(i)—(iii)—(ii)- —उत्तर

(D) (i)—(iii)—(ii)—(iv)

Q.13. Gaseous exchange in cells takes place by: –कोशिकाओं में गैसीय विनिमय होता है:

(A) Exocytosis (एक्सोसाइटोसिस)

(B) Diffusion (डिफ्यूजन)-उत्तर

(C) Osmosis (ऑस्मोसिस)

(D) Endocytosis (एंडोसाइटोसिस)

Q.14. Human cheek cells stained in methylene blue and mounted in glycerine were observed with The help of a compound microscope. The components of The cell which were seen are: प्र.14. मिथाइलीन नीले रंग में रंगी और ग्लिसरीन में लगी मानव गाल की कोशिकाओं को एक यौगिक माइक्रोस्कोप की मदद से देखा गया। कोशिका के जो घटक देखे गए वे हैं:

(A) Cell wall, cytoplasm, nucleus – कोशिका भित्ति, साइटोप्लाज्म, न्यूक्लियस 

(B) Plasma membrane, cytoplasm, nucleus, mitochondria- प्लाज्मा झिल्ली, साइटोप्लाज्म, न्यूक्लियस, माइटोकॉन्ड्रिया

(C) Plasma membrane, cytoplasm, nucleus  – प्लाज्मा झिल्ली, साइटोप्लाज्म, न्यूक्लियस-—उत्तर

(D) Plasma membrane, cytoplasm, nucleus, mitochondria, lysosomes, Golgi bodies. (प्लाज्मा झिल्ली, साइटोप्लाज्म, न्यूक्लियस, माइटोकॉन्ड्रिया, लाइसोसोम, गॉल्जी बॉडी। )

Q.15. Identify The common feature of mitochondria and plastids? –माइटोकॉन्ड्रिया और प्लास्टिड की सामान्य विशेषता की पहचान करें?

(A)Ability to produce ATP  (एटीपी उत्पन्न करने की क्षमता)

(B)Presence of DNA and ribosomes डीएनए और राइबोसोम की उपस्थिति-उत्तर   

(C)Presence of matrix called stroma – स्ट्रोमा नामक मैट्रिक्स की उपस्थिति

(D)Deeply folded inner membrane – गहराई से मुड़ी हुई आंतरिक झिल्ली

Q.1. Cells with evenly thickened, hard, lignified walls are seen in:  समान रूप से मोटी, कठोर, लिग्निफाइड दीवारों वाली कोशिकाएँ देखी जाती हैं:

(A) Sclerenchyma- स्क्लेरेन्काइमा-उत्तर

(B) Collenchymas – कोलेन्काइमा

(C) Striated muscle cells- धारीदार मांसपेशी कोशिकाएं

(D) Parenchyma- पैरेन्काइमा

Q.2. The flexibility in plants is due to _______________tissue-पौधों में लचीलापन ____________ऊतक के कारण होता है

(A) Permanent tissue- स्थायी ऊतक

(B) Collenchymas- कोलेन्काइमा-उत्तर

(C) Sclerenchyma- स्क्लेरेन्काइमा

(D) Prosenchyma- प्रोसेनकाइमा

Q.3. The tissue composed of The living, thin-walled, polyhedral cell – ऊतक जीवित, पतली दीवार वाली, बहुफलकीय कोशिका से बना होता है

(A) Collenchymas- कोलेन्काइमा

(B) Parenchyma – पैरेन्काइमा-उत्तर

(C) Sclerenchyma स्क्लेरेन्काइमा

(C) Striated muscle- धारीदार मांसपेशी

Q.4. Areolar connective tissue is found: – एरोलर संयोजी ऊतक पाया जाता है:

(A) Between skin and muscle- त्वचा और मांसपेशियों के बीच-उत्तर

(B) Around blood vessel – रक्त वाहिका के आसपास

(C) Around nerves and bone marrow- नसों और अस्थि मज्जा के आसपास

(D) All of These- ये सभी

Q.5. Two slides of plant tissues, parenchyma and sclerenchyma, are shown to you. You can identify The sclerenchyma by the: – पौधों के ऊतकों, पैरेन्काइमा और स्क्लेरेन्काइमा की दो स्लाइडें आपको दिखाई जाती हैं। आप स्क्लेरेन्काइमा की पहचान निम्न द्वारा कर सकते हैं:

(A) Position of nucleus- केन्द्रक की स्थिति

(B) Size of The cell- कोशिका का आकार

(C) Thickness of cell wall- कोशिका भित्ति की मोटाई-उत्तर

(D) Location of Nucleus- केन्द्रक का स्थान

Q.6. Plant cells with thickened walls at corners and non-lignified cell walls are seen in: – कोनों पर मोटी दीवारों और गैरलिग्निफाइड कोशिका दीवारों वाली पादप कोशिकाएँ देखी जाती हैं:

(A) Parenchyma- पैरेन्काइमा

(B) Collenchyma- कोलेन्काइमा-उत्तर

(C) Aerenchyma- एरेन्काइमा

(D) Epidermal cell- एपिडर्मल कोशिका

Q.7. Each neuron has a single long part called:  – प्रत्येक न्यूरॉन में एक लंबा भाग होता है जिसे कहा जाता है:

(A) Dendrite- डेंड्राइट

(B) Axon- एक्सॉन-उत्तर

(C) Cell body- कोशिका शरीर

(D) cytoplasm- साइटोप्लाज्म

Q.8. Branched muscle fibres interconnected by oblique bridges are:-तिरछे पुलों द्वारा परस्पर जुड़े हुए शाखित मांसपेशी फाइबर हैं

(A) Unstriated Muscle Fibres-अरेखित मांसपेशी फाइबर

(B) Striated Muscle- धारीदार मांसपेशी-उत्तर

(C) Cardiac Muscle Fibres- हृदय मांसपेशी फाइबर 

(D) Skeletal Muscle Fibres- कंकाल मांसपेशी फाइबर

Q.9. Given below is a list of different types of muscles in a human body,(मानव शरीर में विभिन्न प्रकार की मांसपेशियों की सूची नीचे दी गई है, )

(I) Smooth- चिकना   (II) Striated- धारीदार    (III) Cardiac- हृदय संबंधी   (IV) Skeletal- कंकालीय

Which of The above-mentioned muscles are termed involuntary?- उपर्युक्त में से किस मांसपेशी को अनैच्छिक कहा जाता है?

(a) (i) & (ii)  (b) (i) & (iii)  (c) (ii) & (iii)   (d) (ii) & (iv)

Q.10. Light and dark bands can be seen in:  (प्रकाश और अंधेरे बैंड देखे जा सकते हैंJ

(A) Cardiac Muscle – हृदय की मांसपेशी

(B) Smooth Muscles- चिकनी मांसपेशियां

(C) Striated Muscles- धारीदार मांसपेशियां-उत्तर

(D) Unstriated Muscles- बिना रेखा वाली मांसपेशियां

Q.11. Which of The following statements is incorrect?-निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

(A) Some tissues in plants divide throughout their lifespan.- पौधों में कुछ ऊतक अपने पूरे जीवन काल में विभाजित होते हैं।

(B) Animals have more dead tissues as compared to plants. – पौधों की तुलना में जानवरों में अधिक मृत ऊतक होते हैं।

(C) Cells in animals are more uniform as compared to plants. –जानवरों में कोशिकाएँ पौधों की तुलना में अधिक समान होती हैं।-उत्तर

(D) There is no demarcation of dividing and non-dividing regions in animals. – जानवरों में विभाजित और गैरविभाजित क्षेत्रों का कोई सीमांकन नहीं है।

 Q.12. The characteristic feature of sclerenchyma is:  ( स्क्लेरेन्काइमा की विशेषता है🙂

 (A) Living Cells With Highly Thckened Walls – अत्यधिक मोटी दीवारों वाली जीवित कोशिकाएं-उत्तर

 (B) Living cells with thin walls पतली दीवारों वाली जीवित कोशिकाएं

(C) Dead cells with thin walls- पतली दीवारों वाली मृत कोशिकाएं

(D) Dead cells with thickened walls- मोटी दीवारों वाली मृत कोशिकाएं

Q.13. The shape of striated muscle cells is:  -धारीदार मांसपेशी कोशिकाओं का आकार होता है:

() बेलनाकार (बी) धुरी के आकार का (सी) पतले सिरों के साथ लम्बा (डी) गोलाकार

(A) Cylindrical बेलनाकार-उत्तर

(B) Spindle-shaped- धुरी के आकार का

(C) Elongated with tapering ends- पतले सिरों के साथ लम्बा

(D) Spherical- गोलाकार

Q.14. Which one of The following is not a characteristic feature of parenchyma tissue? निम्नलिखित में से कौन सा पैरेन्काइमा ऊतक की एक विशेषता नहीं है?

(A) Cells are thin-walled- कोशिकाएं पतली दीवार वाली होती हैं

(B) Cells are thick at The corners. कोशिकाएं कोनों पर मोटी होती हैं-उत्तर

(C) A large single vacuole is present in each cell.- प्रत्येक कोशिका में एक बड़ी एकल रिक्तिका मौजूद होती है।

(D) Large cells are placed together with intercellular spaces.- बड़ी कोशिकाओं को अंतरकोशिकीय स्थानों के साथ एक साथ रखा जाता है।

Q.15. A student was asked to write The characteristic feature of a nerve cell, after viewing it under The microscope. What will be The correct feature? एक छात्र को माइक्रोस्कोप के नीचे देखने के बाद तंत्रिका कोशिका की विशेषता लिखने के लिए कहा गया। सही फीचर क्या होगा?

(A) A cell body with branched cytoplasmic extensions at one end and a long projection at The other end – एक कोशिका शरीर जिसके एक सिरे पर शाखित साइटोप्लाज्मिक विस्तार होता है और दूसरे सिरे पर एक लंबा प्रक्षेपण होता है-उत्तर

(B) Oval cells with lobed nucleus – लोब वाले केंद्रक के साथ अंडाकार कोशिकाएं

(C) Loosely packed cells floating in matrix- मैट्रिक्स में तैरती ढीली पैक कोशिकाएं

(D) Spindle-shaped cells with bands- बैंड के साथ स्पिंडल के आकार की कोशिकाएं

Q.1. Who is The father of Biology? – जीव विज्ञान के जनक कौन है?

(A) Carl Linnaeus- कार्ल लिनिअस-उत्तर

 (B) Theophrastus- थियोफ्रेस्टस

 (C) Charakan- चरकन

 (D) Aristotle – अरस्तू

Q.2. First vascular plants on land were – भूमि पर प्रथम संवहनी पौधे थे

(A) Gymnosperms- जिम्नोस्पर्म

(B) Pteridophytes – टेरिडोफाइट्स-उत्तर

(C) Bryophytes- ब्रायोफाइट्स

(D) Algae- शैवाल

Q.3. The amphibians of plant kingdom are- पादप जगत के उभयचर हैं

(A) Bryophytes – ब्रायोफाइट्स-उत्तर

(B) Cryptogamae- क्रिप्टोगैमी 

(C) Pteridophytes- टेरिडोफाइट्स

(D) Angiosperms – एंजियोस्पर्म

Q.4. Observe The pictures of The given fish and bird. –दी गई मछली और पक्षी के चित्रों का अवलोकन करें। वह विशेषता जो उन्हें एक ही संघ में रखती है

The feature that places them in The same phylum is (वह विशेषता जो उन्हें एक ही संघ में रखती है)

(A) Pointed heads (नुकीले सिर)

(B) Presence of scales  (तराजू की उपस्थिति)

 (C) Bulky thorax(भारी वक्ष)  

(D) Post-Anal Tail ( गुदा के बाद की पूंछ )उत्तर

Q.5. Ribbon-shaped and spiral chloroplast is present in – रिबन के आकार का एवं सर्पिल क्लोरोप्लास्ट मौजूद होता है

 (A) Agaricus- एगारिकस

 (B) Spirogyra- स्पाइरोगाइराउत्तर

 (C) Chlamydononas- क्लैमाइडोनोनस

 (D) Ulothrix- यूलोथ्रिक्स

Q.6.  In which organisms, The structure of parapodia is present? –  पैरापोडिया की संरचना किन जीवों में पाई जाती है?

(A) Nereis- नेरीसउत्तर

(B) Leech- जोंक

(C) Earthworm- केंचुआ

(D)  Octopus- ऑक्टोपस

Q.7. Agaricus is –एगारिकस है

(A) Autotrophic- स्वपोषी

(B) Saprophytic- सैप्रोफाइटिक-उत्तर

(C) Parasitic- परजीवी

(D) Symbiotic- सहजीवी

Q.8.  The main plant body in The life cycle of ferns is- प्र.8. फर्न के जीवन चक्र में मुख्य पादप शरीर है

(A) Thallus- थैलस

(B) Sporophyte- स्पोरोफाइट

(C) Saprophyte- सैप्रोफाइट

(D) Gametophyte- गैमेटोफाइटउत्तर

Q.9. Observe The picture of an algae and a fungus as shown below.- नीचे दिखाए अनुसार शैवाल और कवक के चित्र को देखें

The reason that both are placed under The same division Thallophyta is- इसका कारण यह है कि दोनों को एक ही प्रभाग के अंतर्गत रखा गया है थैलोफाइटा

(A) Both have differentiated plant bodies.- दोनों में विभेदित पादप शरीर हैं।

 (B) Both are autotrophic.- दोनों स्वपोषी हैं।

 (C) Both have adventitious roots.- दोनों की जड़ें साहसिक हैं।

(D) Plant body in both is not differentiated into root, stem and leaves. – दोनों में पौधे का शरीर जड़, तनाऔर पत्तियों में विभेदित नहीं है।-उत्तर

Q.10. Pyrenoids are The structures seen in – पायरेनोइड्स में देखी जाने वाली संरचनाएँ हैं

 (A) Marchantia- मर्चेंटिया

 (B) Cycas- साइकस

 (C) Spirogyra स्पाइरोगाइरा-उत्तर

 (D) Funaria- फनारिया

Q11. Naked ovules and naked seeds are The characteristic features of- नग्न बीजांड और नग्न बीज किसके विशिष्ट लक्षण हैं?

 (A) Pteridophytes- टेरिडोफाइट्स-

 (B) Gymnosperms- जिम्नोस्पर्म

 (C) Angiosperms- एंजियोस्पर्म –उत्तर

 (D) Dicotyledons- डाइकोटाइलडॉन

Q.12. Euplectelea, Scycon and Spongilla belong to The phylum – यूप्लेक्टेलिया, स्किकॉन और स्पॉन्गिला फ़ाइलम से संबंधित हैं

(A) Porifera- पोरिफेरा-उत्तर

(B) Coelenterata- कोएलेंटरेटा

(C) Nematoda- नेमाटोडा

(D) Echinodermata- इचिनोडर्मेटा

Q.13. Two diagrams of spirogyra labelled by two students are given below. – दो छात्रों द्वारा लेबल किए गए स्पाइरोगाइरा के दो चित्र नीचे दिए गए हैं।

The correctly labelled diagram is – सही नामांकित आरेख है

(A) Both are correct – दोनों सही हैं

 (B) A-उत्तर

 (C) B

 (D) None is correct- कोई भी सही नहीं है

 Q.14. Which is The highest level of classification?- वर्गीकरण का उच्चतम स्तर कौन सा है?

(A) Species –प्रजाति

(B) Kingdom – साम्राज्य-उत्तर

 (C) Genus जीनस

  (D) Family- परिवार

Q.15. Seeds of pinus have – पीनस के बीज होते हैं

(A) Many cotyledons- कई बीजपत्र 

(B) Two cotyledons- दो बीजपत्र

 (C) One cotyledon- एक बीजपत्र

 (D) No cotyledon- कोई बीजपत्र नहीं-उत्तर

(A) Displacement- विस्थापन

(B) Change In Velocity-वेग में परिवर्तन  —उत्तर

(C) Velocity- वेग

(D) All of These- ये सभी

Q.2. The area under a velocity-time graph gives _. – प्र.2. वेग-समय ग्राफ के अंतर्गत क्षेत्र __ देता है।

(A) Distance- दूरी

(B) Acceleration- त्वरण

(C) Speed-V  

(D) Displacement- विस्थापनउत्तर

Q.3. __can be added algebraically.-. ________को बीजगणितीय रूप से जोड़ा जा सकता है।

(A) Accelerations- त्वरण

(B) Velocities- वेग

(C) Distances- दूरियां- उत्तर

(D) Any physical quantities- कोई भौतिक मात्रा

Q.4. A physical quantity which has both magnitude and direction is called a _______.- एक भौतिक राशि जिसमें परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, _______ कहलाती है।

 (A) Scalar quantity- अदिश राशि

(B) Vector quantity- वेक्टर मात्रा-उत्तर

(C) Neither तो (A) nor और ही (B)

(D) Either- या तो (A) or- या (B)

Q.5. The distance-time graph of a body moving along a straight path in a single direction with uniform speed will be __.- एक समान गति से एक ही दिशा में सीधे रास्ते पर चलने वाले किसी पिंड का दूरीसमय ग्राफ _____ होगा।

(A) Along X-axis- एक्सअक्ष के साथ

(B) A line with positive slope- सकारात्मक ढलान वाली एक रेखा-उत्तर

(C)  Parallel to X-axis- एक्सअक्ष के समानांतर

(D) None of Thes- इनमें से कोई नहीं 

Q.6. If a body travels unequal distances in equal intervals of time along a __ path, The body is said to be in __ यदि कोई पिंड __पथ पर समान समय अंतराल में असमान दूरी तय करता है, तो शरीर को ___________ में कहा जाता है।

 (A) Curved, uniform motion- घुमावदार, एकसमान गति

(B) Pentagonal, uniform motion- पंचकोणीय, एकसमान गति

(C) Rectangular, uniform motion- आयताकार, एकसमान गति

(D) Straight, non-uniform motion- सीधी, गैरसमान गति-उत्तर

Q.7. A freely falling body is said to be moving with _____.-एक स्वतंत्र रूप से गिरती हुई वस्तु को _____ के साथ गतिमान कहा जाता है।

() (बी) गैरसमान गति (सी) शून्य वेग (डी) गैरसमान त्वरण

(A) Constant non-zero acceleration- निरंतर गैरशून्य त्वरण-उत्तर

(B) Non-uniform motion- गैरसमान गति

(C) Zero velocity- शून्य वेग

(D) Non-uniform acceleration – गैरसमान त्वरण

Q .8. A body travels along a straight path from its initial position to a point 20 m away and then returns back to its initial position. The change in The position of The body is ____ and The distance travelled is ______.एक पिंड अपनी प्रारंभिक स्थिति से 20 मीटर दूर एक बिंदु तक सीधे रास्ते पर यात्रा करता है और फिर अपनी प्रारंभिक स्थिति में वापस आ जाता है। शरीर की स्थिति में परिवर्तन ____ है और तय की गई दूरी ______ है।

 (A) 20 m,- मीटर 40 m- मीटर

(B) 0 m,- मीटर 40 m- मीटर- उत्तर

(C) 40 m,- मीटर 40 m- मीटर

(D) 0 m,- मीटर 0- मीटर m

Q.9. The slope of a velocity-time graph gives __________. वेग-समय ग्राफ का ढलान __________ देता है।

(A) Distance- दूरी

(B) Speed- गति

(C) Acceleration- त्वरण-उत्तर

(D) Displacement- विस्थापन

Q.10. The position-time graph of a body is parabolic, then The body is ______.  किसी पिंड का स्थिति-समय ग्राफ परवलयिक है, तो पिंड ______ है।

(A) In Non-Uniform Motion- गैर-समान गति में

(B) In uniform acceleration- एकसमान त्वरण में-उत्तर

(C) At rest with some initial distance covered- कुछ प्रारंभिक दूरी तय करने के साथ आराम से

(D) At rest with zero initial distance covered- शून्य प्रारंभिक दूरी तय करते हुए आराम की स्थिति में

Q.11. A body travelling equal distances in equal intervals of time is said to be moving with uniform velocity if The body moves along a __path.– समय के समान अंतराल में समान दूरी तय करने वाली वस्तु को एकसमान वेग से गतिमान कहा जाता है यदि वह वस्तु _________ पथ पर चलती है।

(A) Straight सीधा-उत्तर

(B) Rectangular- आयताकार

(C) Circular- गोलाकार

(D) Hexagonal- षट्कोणीय

Q.12. The slope of a distance-time graph gives _______. – दूरी-समय ग्राफ का ढलान _______ देता है।

(A) Displacement- विस्थापन

(B) Acceleration- त्वरण

(C) Velocity- वेग-उत्तर

(C) Speed – गति

 Q.13. If a body travels equal distances in equal intervals of time, then___- यदि कोई पिंड समान समय अंतराल में समान दूरी तय करता है, तो_______।

(A) The body is moving with uniform velocity- शरीर एकसमान वेग से घूम रहा है

(B) The body is moving with uniform acceleration- शरीर एकसमान त्वरण के साथ घूम रहा है

(C) The body may be moving with uniform velocity- शरीर एक समान वेग के साथ घूम रहा है

(D) The body is moving with uniform deceleration- शरीर एक समान मंदी के साथ घूम रहा है–उत्तर

Q.14. The distance-time graph of The motion of a body is parallel to X-axis, then The body is __-किसी पिंड की गति का दूरीसमय ग्राफ X-अक्ष के समानांतर है, तो पिंड ______ है।

(A) At rest with zero initial distance covered- शून्य प्रारंभिक दूरी तय करने के साथ आराम की स्थिति में (   (B) At rest with some initial distance covered- कुछ प्रारंभिक दूरी तय करने के साथ आराम की स्थिति में- उत्तर

(C) In non-uniform motion- गैरसमान गति में

(D) Uniform acceleration- एकसमान त्वरण

Q.15. Identify The statement which is true- उस कथन को पहचानें जो सत्य है

Statement A: Average velocity of a body may be equal to The instantaneous velocity of The body- कथन A: किसी पिंड का औसत वेग उसके तात्कालिक वेग के बराबर हो सकता है।

.

Statement B: The speed-time graph of a body which is in uniform motion will be a straight-line coinciding with X-axis. – कथन बी: ​​एक पिंड का गतिसमय ग्राफ जो एक समान गति में है, एक्सअक्ष के साथ मेल खाने वाली एक सीधी रेखा होगी।

(A) Statement A is true- कथन सत्य है-उत्तर

(B) Statement B is true.- कथन बी सत्य है।

(C) Both statements A, B are true.- दोनों कथन , बी सत्य हैं।

(D) Neither statement A nor statement B is true.- तो कथन और ही कथन बी सत्य है।

Q.1. Match The following.   – निम्नलिखित को मिलाएं।

Column IColumn Il
A. SI unit of force- बल की SI इकाईP. g cm/s
B. CGS unit of impulse-आवेग की सीजीएस इकाईQ. cm/s2
C. SI unit of change in momentum-संवेग में परिवर्तन की SI इकाईR. kg m/s2
D. CGS unit of acceleration- त्वरण की सीजीएस इकाईS. kg m/s

 (A) A-R, B-P, C-S, D-Q-उत्तर

 (B) A-Q, B-R, C-P, D-S

 (C) A-S, B-R, C-P, D-Q

 (D) a-R, b-Q, c-S, d-P

Q.2. Newton’s second law of motion is ________.- न्यूटन की गति का दूसरा नियम ________ है।

(A) F = mv

(B) F = p2 – p1 t2 – t1उत्तर

(C) F = v2 – v1 t2 – t1

 (D) F = s2 – s1 t2 – t1

Q.3. Force is The rate of change of _______.- प्र.3. बल _______ के परिवर्तन की दर है।

(A) Momentum- संवेग–उत्तर

(B) Velocity- वेग

(C) Bisplacement- विस्थापन

(D) Acceleration- त्वरण

Directions for Question no. 4 and 5: Answer The questions based on The situation explained.

An object of mass 100 g moving with a velocity of 10 m/s comes to rest in 0.3 second.- संख्या के लिए दिशानिर्देश 4 और 5: बताई गई स्थिति के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें। 100 ग्राम द्रव्यमान की एक वस्तु 10 मीटर/सेकेंड के वेग से चलती हुई 0.3 सेकंड में रुक जाती है।

Q.4. The magnitude of The impulse on The object is ____. – वस्तु पर आवेग का परिमाण ____ है।

(A) 0 Ns- एन एस

(B) 107 dyne s-107 डायन एस

(C) 1 N s-1 एन एस–उत्तर

(D) 10 N s-10 एन एस

Q.5. The average force acted on The object is ______.वस्तु पर लगने वाला औसत बल ______ है।

(A) 0.1 N-एन

(B) 0.003 N- एन

(C) 3.3 N- एन–उत्तर

(D) 3 N- एन

Q.6. In SI system, The gravitational unit of force is _- SI प्रणाली में, बल की गुरुत्वाकर्षण इकाई __है।

(A) kg m s-2- किग्रा एम एस-2

(B) kgf- किग्राएफ–उत्तर

(C) m/s- एम/एस

(D) metre- मीटर

Q.7. Identify The force which cannot act without any physical contact.- – उस बल को पहचानें जो बिना किसी भौतिक संपर्क के कार्य नहीं कर सकता।

(A) Frictional Force- घर्षण बल

(B) Gravitational Force- गुरुत्वाकर्षण बल

(C) Electrostatic Force- इलेक्ट्रोस्टैटिक बल–उत्तर

(D) Magnetic Force- चुंबकीय बल

 Q.8. The frictional force that is dependent on The area of surfaces in contact is __________friction.  घर्षण बल जो संपर्क में सतहों के क्षेत्र पर निर्भर है, __________घर्षण है।

(A) Static- स्थिर

(B) Rolling- रोलिंग–उत्तर

(C) Sliding- स्लाइडिंग

(D) Kinetic- गतिज

Q.9. Which one of The following is not a vector quantity?- निम्नलिखित में से कौन सी एक सदिश राशि नहीं है?

(A) Speed- गति–उत्तर

(B) Momentum- संवेग

(C) Impulse- आवेग

(D) Force- बल

Q.10. Which of The following objects has greater inertia? (consider that all These objects are of The same size)- निम्नलिखित में से किस वस्तु का जड़त्व अधिक है? (मान लें कि ये सभी वस्तुएं एक ही आकार की हैं)

(A) A thermocol ball- एक थर्मोकोल बॉल

(B) A plastic ball- एक प्लास्टिक बॉल

(C) A paper ball- एक पेपर बॉल

(D) A solid iron ball- एक ठोस लोहे की बॉल–उत्तर

Q.11. 1 kgf is equal to _________.- 1 kgf _________ के बराबर है।

(A) 9.8 N-उत्तर

(B) 980 dynes- डायन

(C) 9800 kg m s-2- किग्रा एम एस-2

(D) 105 dynes- डायन 

Q.12. Which of The following statements is true about force?- बल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(A) It cannot be seen.- इसे देखा नहीं जा सकता।

(B) It can move a stationary body- यह एक स्थिर वस्तु को हिला सकता है.

(C) It can change The shape of a body.- यह किसी पिंड का आकार बदल सकता है।

(D) All of The above- उपरोक्त सभी –उत्तर

Q.13. A body of mass 3 kg moves with a velocity of 500 cm/s, The momentum of The body is _______. 3 किग्रा द्रव्यमान का एक पिंड 500 सेमी/सेकेंड के वेग से चलता है, पिंड का संवेग _______ है।

(A) 150 kg m/s-150 किग्रा मी/से

(B) 15 x 109 kg m/s-) 15 x 109 किग्रा मी/से-उत्तर

(C) 15 x 10-9 kg m/s –15 x 10-9 किग्रा मी/से

(D) 15 kg m/s-15 किग्रा मी/से

Q.14. If The velocity-time graph representing The motion of a body is parallel to time-axis, then The net force acting on The body is _____. यदि किसी पिंड की गति का प्रतिनिधित्व करने वाला वेगसमय ग्राफ समयअक्ष के समानांतर है, तो पिंड पर कार्य करने वाला शुद्ध बल _____ है।

(A) 10 N

(B) 100 N

(C) 1 N उत्तर

(D) None of These

Q.15. Linear momentum of an object is 250 g cm/s. If The velocity of The object is 5 m/s, then The mass of The object is _____. किसी वस्तु का रैखिक संवेग 250 ग्राम सेमी/सेकेंड है। यदि वस्तु का वेग 5 मीटर/सेकेंड है, तो वस्तु का द्रव्यमान _____ है।

(A) 5 Kg

(B) 0.5 g उत्तर

(C) 5 mg

(D) 0.5 mg

Q.1. What is The mass per unit volume of a substance called? – किसी पदार्थ का प्रति इकाई आयतन द्रव्यमान क्या कहलाता है?

(A) Pressure- दबाव

 (B) Force- बल

(C) Night-­ रात

(D) Density- घनत्व ­उत्तर

Q.2. One SI Unit of thrust is equal to ________ CGS Unit of it? – थ्रस्ट की एक SI इकाई इसकी ________ CGS इकाई के बराबर होती है?

 (A) 10

(B) 10-5

(C) 105 उत्तर

(D) 107

Q.3. What is The units of relative density? – सापेक्ष घनत्व की इकाई क्या है?

(A) kg/m3- किग्रा/एम3

(B) g/cm3- जी/सीएम3

(C) g/m3 जी/एम3

(D) no units- कोई इकाई नहीं-उत्तर

Q.4.  Acceleration due to gravity of The Earth increases with- पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण बढ़ता है

(A)decrease in The height from The surface of The Earth- पृथ्वी की सतह से ऊंचाई में कमी-उत्तर

(B) increase in The height from The surface of The Earth.- पृथ्वी की सतह से ऊंचाई में वृद्धि।

(C) increase in The depth from The surface of The Earth.- पृथ्वी की सतह से गहराई में वृद्धि।

(D) increase in The temperature of The Earth.- पृथ्वी के तापमान में वृद्धि

Q.5. The upthrust that acts on a body placed in a liquid is due to _____ द्रव में रखे किसी पिंड पर जो उत्क्षेप कार्य करता है वह _____ के कारण होता है।

(A) The volume of The displaced liquid- विस्थापित तरल का आयतन

(B) The volume of The body floating above The liquid- तरल के ऊपर तैरते शरीर का आयतन

(C) The volume of body inside The liquid- तरल के अंदर शरीर का आयतन 

(D) both a and c- और सी दोनों ­­-उत्तर

Q.6. What will happen when a body of relative density more than that of water is dropped into water? – क्या होगा जब पानी से अधिक आपेक्षिक घनत्व वाला पिंड पानी में डाला जाएगा?

(A) Floats on The water.- पानी पर तैरता है। 

(B) Sinks into The water.- पानी में डूब जाता है।-उत्तर

(C) Suspends at The surface of The water.- पानी की सतह पर निलंबित रहता है।

(D) Sinks into or suspends in The surface.- सतह में डूब जाता है या निलंबित हो जाता है।

Q.7. The value of The universal gravitational constant is _______ सार्वभौमिक गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक का मान _______ है

(A) 6.67 x 10-11 Nm2/kg2 –उत्तर

(B) 66.7 x 10-11 Nm2/kg2

(c) 0.6 x 10-11 Nm2/kg

(D) None of These

Q.8. A cuboid is resting on a table in a way that its greater surface is in contact with The table. If its position is changed, then the- एक घनाभ एक मेज पर इस प्रकार टिका हुआ है कि उसकी बड़ी सतह मेज के संपर्क में है। यदि इसकी स्थिति बदल दी जाए तो

(A) Pressure applied by it on The table decreases.- इसके द्वारा मेज पर लगाया गया दबाव कम हो जाता है।

(B) Pressure applied by it on The table does not change.- मेज पर इसके द्वारा लगाया गया दबाव नहीं बदलता है।

(C) Pressure applied by it on The table increases.- मेज पर इसके द्वारा लगाया गया दबाव बढ़ जाता है।उत्तर

(D) Insufficient information.- अपर्याप्त जानकारी।

Q.9. Pressure applied at any point of The liquid is transmitted equally and distributed in all directions is given by – द्रव के किसी भी बिंदु पर लगाया गया दबाव समान रूप से प्रसारित होता है और सभी दिशाओं में वितरित होता है ______ द्वारा दिया जाता है।

(A) Newton’s law – न्यूटन का नियम

(B) Pascal’s law- पास्कल का नियम-उत्तर

(C) Archimedes’ principle- आर्किमिडीज का सिद्धांत

(D) Universal law of gravitation- गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम

Q.10. Upthrust on a body immersed completely in The water is equal to – पानी में पूरी तरह डूबे हुए पिंड पर उत्थान बल बराबर होता है

(A) The weight of The body.- शरीर का वजन.

(B) The weight of The water displaced- विस्थापित पानी का वजन।.-उत्तर

(C) The weight of The water in which The body is immersed.- पानी का वजन जिसमें शरीर को डुबोया जाता है।

(D) None of These- इनमें से कोई नहीं

Q.11. Earth moves in a circular motion around The Sun because of ______force,- पृथ्वी ______बल के कारण सूर्य के चारों ओर गोलाकार गति में घूमती है,

(A) Frictional- घर्षणात्मक

(B) Static- स्थैतिक–उत्तर

(C) Applied- लागू 

(D) Gravitational – गुरुत्वाकर्षण

Q.12. If two bodies of masses 2 kg and 4 kg are separated by 10 m, The gravitational force of attraction between them is _____N.- यदि 2 किग्रा और 4 किग्रा द्रव्यमान के दो पिंडों को 10 मीटर की दूरी पर अलग किया जाता है, तो उनके बीच आकर्षण का गुरुत्वाकर्षण बल _____N है।

(A) 5.336 10-12-उत्तर

(B) 23.29 x 10–13

(C) 9.324 x 10-10

(D) 9.45 x 10-15

Q.13. Which of The following bodies can float in water?- निम्नलिखित में से कौन सा पिंड पानी में तैर सकता है?

BodyMassVolume
P Q20 g 5 g2 cm3   2 cm3
R120 g1 m3
S18 g2 cm3

(a)  S

(b) R  (उत्तर)

(c) Q

(d) P

Q.14. What will be The ratio of The time periods of revolution of two planets around The Sun if The ratio of their mean distances from The Sun is 3 : 5 —यदि दो ग्रहों की सूर्य से औसत दूरी का अनुपात 3:5 है तो सूर्य के चारों ओर उनकी परिक्रमण अवधि का अनुपात क्या होगा?

 (A) 3355 –(उत्तर)    (B) 2335     (C) 23 3/2  (D) 49 2/3

Q.15. The SI unit of mass is________. – द्रव्यमान की SI इकाई ________ है।

(A) milligram- मिलीग्राम

(B) gram- ग्राम 

(C) kilogram किलोग्राम(उत्तर)   

 (D) All of These- ये सभी

Q.1. Which is The renewable source of energy among The following.  – निम्नलिखित में से ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत कौन सा है?

(A) Sun – सूर्य- (उत्तर)   

(B) Coal- कोयला

(C) Natural gas- प्राकृतिक गैस

(D) Fossil fuels- जीवाश्म ईंधन

Q.2. The energy of a body due to its motion is called  ____.  – किसी पिंड की गति के कारण उसकी ऊर्जा को ____ कहा जाता है।

(A) gravitation energy- गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा

(B) static energy- स्थैतिक ऊर्जा

(C) kinetic energy- गतिज ऊर्जा(उत्तर)     

(D) All of These- ये सभी

Q.3. What is The work done on a satellite by The Earth’s gravitational force?- – पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल द्वारा किसी उपग्रह पर कितना कार्य किया जाता है?

(A) zero, because The force exerted by The Earth on The satellite is parallel to The displacement of The satellite. – शून्य, क्योंकि उपग्रह पर पृथ्वी द्वारा लगाया गया बल उपग्रह के विस्थापन के समानांतर है।

(B) zero, because The force exerted by The Earth on The satellite is perpendicular to The displacement of The satellite.- शून्य, क्योंकि उपग्रह पर पृथ्वी द्वारा लगाया गया बल उपग्रह के विस्थापन के लंबवत है।–उत्तर

(C) positive, because The force exerted by The Earth on The satellite is perpendicular to The displacement of The satellite.- सकारात्मक, क्योंकि उपग्रह पर पृथ्वी द्वारा लगाया गया बल उपग्रह के विस्थापन के लंबवत है।

(D) negative, because The force exerted by The Earth on The satellite is perpendicular to The displacement of The satellite.- नकारात्मक, क्योंकि उपग्रह पर पृथ्वी द्वारा लगाया गया बल उपग्रह के विस्थापन के लंबवत है।

Q.4. The momentum of a body is _________. किसी पिंड का संवेग _________ है।

(A) directly proportional to velocity of The body, provided its mass remains constant.- शरीर के वेग के सीधे आनुपातिक है, बशर्ते इसका द्रव्यमान स्थिर रहे।

(B) directly proportional to The mass of The body, provided its velocity remains constant.- शरीर के द्रव्यमान के सीधे आनुपातिक है, बशर्ते इसका वेग स्थिर रहे।

(C) inversely proportional to The kinetic energy of The body- शरीर की गतिज ऊर्जा के

(D) Both- दोनों (a) and- और (b)-उत्तर

Q.5. Identify from The following which is true about work?- निम्नलिखित में से पहचानें कि काम के बारे में क्या सत्य है?

(A)Unit of work is newton metre- कार्य की इकाई न्यूटन मीटर है-(उत्तर)   

(B)Its SI unit is Joule.- इसकी एसआई इकाई जूल है।

(C) It is a scalar quantity- यह एक अदिश राशि है

 (D) All of These- ये सभी

Q.6. If 20 N of force is applied on a body and The body is displaced by 2 m, then work done on The body is- यदि किसी पिंड पर 20 N का बल लगाया जाए और पिंड 2 मीटर विस्थापित हो जाए, तो पिंड पर किया गया कार्य है

(A) 5 J-5 जे

(B) 40 J- 40 जे-(उत्तर)   

(C)10 N-10 एन

(D) 40 N-40 एन

Q.7. The commercial unit of energy is________.- ऊर्जा की वाणिज्यिक इकाई ________ है।

(A) Watt- वाट

(B) Kilowatt- किलोवाट

(C) Watt-hour- वाटघंटा

(D) Kilowatt-hour- किलोवाटघंटा –(उत्तर)   

Q.8. _______ is The process in which two or more atomic nuclei join to form a single heavier nucleus.- वह प्रक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक परमाणु नाभिक मिलकर एक भारी नाभिक बनाते हैं।

(A) Nuclear fission- परमाणु विखंडन

(B) Nuclear fusion – परमाणु संलयन-(उत्तर)   

(C) Any nuclear- कोई भी परमाणु

(D) None of These- इनमें से कोई नहीं

Q.9. Which of The following is NOT a stored form of energy?- निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का संग्रहीत रूप नहीं है?

(A) Chemical energy- रासायनिक ऊर्जा

(B) Gravitational potential energy- गुरुत्वाकर्षण संभावित ऊर्जा

(C) Kinetic energy- गतिज ऊर्जा –(उत्तर)   

(D) Elastic potential energy- लोचदार संभावित ऊर्जा

Q10. If The force applied on a body displaces it in The opposite direction, then The work done on The body by The applied force is _______- यदि किसी पिंड पर लगाया गया बल उसे विपरीत दिशा में विस्थापित करता है, तो लगाए गए बल द्वारा शरीर पर किया गया कार्य _______ है

(A)Is Negative.- नकारात्मक है.- –(उत्तर)   

(B) is positive.- सकारात्मक है.

(C) is zero- शून्य है.

(D) can be positive or zero.- सकारात्मक या शून्य हो सकता है।

Q.11. Power is defined as ____. प्र.11. शक्ति को ____ के रूप में परिभाषित किया गया है।

 (A) work done per unit time- प्रति इकाई समय में किया गया कार्य

(B) mass per unit volume- प्रति इकाई आयतन में द्रव्यमान

(C) energy consumed per unit time- प्रति इकाई समय में खपत ऊर्जा

(D) Both- दोनों (a) and- और (c) –(उत्तर)   

Q.12. The ratio of change in The kinetic energy of a body to The time taken by The body for The change in energy is equal to the- किसी पिंड की गतिज ऊर्जा में परिवर्तन और ऊर्जा में परिवर्तन के लिए पिंड द्वारा लिए गए समय का अनुपात बराबर होता है

(A) Pressure applied by The body. शरीर द्वारा लगाया गया दबाव।

(B) Work done on The body.- शरीर पर किया गया कार्य।-(उत्तर)   

(C) Energy stored in The body- शरीर में संग्रहीत ऊर्जा।.

(D) Power expended by The body- शरीर द्वारा खर्च की गई शक्ति

Q.13. A player transfers a momentum of 12 kg m/s to a ball of mass 400 g which is at rest. Find The work done on The ball. – एक खिलाड़ी 12 kg m/s का संवेग 400 g द्रव्यमान की एक गेंद में स्थानांतरित करता है जो विरामावस्था में है। गेंद पर किया गया कार्य ज्ञात करें।

(A) 180 J -180 जे-(उत्तर)      (B) 345 J-345 जे (C) 400 J-400 जे (D) 427 J-427 जे 

Q.14. A body at rest at a certain height possesses which energy.- प्र.14. एक निश्चित ऊंचाई पर आराम कर रहे शरीर में कौन सी ऊर्जा होती है?

(A) kinetic- गतिज

(B) Gravitational Potential- गुरुत्वाकर्षण क्षमता-(उत्तर)   

(C) elastic potential- लोचदार क्षमता

(D) heat- गर्मी

Q.15. Person A reached The 2nd floor of a hospital by lift and person B reached The same floor by stairs. If both their masses are The same, then The ______.- व्यक्ति A लिफ्ट द्वारा अस्पताल की दूसरी मंजिल पर पहुंचा और व्यक्ति B सीढ़ियों द्वारा उसी मंजिल पर पहुंचा। यदि दोनों का द्रव्यमान समान है, तो ______

(A) work done on A against The gravitational force is greater than that done on- गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध पर किया गया कार्य बी पर किए गए कार्य से अधिक है

(B) work done on B against The gravitational force is greater than that done on A- गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध बी पर किया गया कार्य पर किए गए कार्य से अधिक है

(C) work done on them against The gravitational force is The same – गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध उन पर किया गया कार्य समान है –(उत्तर)   

Q.1. The minimum distance in which a sound wave repeats itself is called _____.- वह न्यूनतम दूरी जिसमें ध्वनि तरंग स्वयं को दोहराती है, _____ कहलाती है।

(A) Frequency- आवृत्ति

 (B) Amplitude- आयाम

 (C) Wavelength- तरंग दैर्ध्य (उत्तर)   

 (D) Time period- समय अवधि

Q.2. Identify The correct representation of The audible range for human beings?- मनुष्य के लिए श्रव्य सीमा का सही प्रतिनिधित्व पहचानें?

(A) 2 kHz – 20 kHz-2 किलोहर्ट्ज़

(B) 0.02 kHz – 20 kHz-20 किलोहर्ट्ज़-(उत्तर)   

(C) 0.2 kHz – 20 kHz-0.2 किलोहर्ट्ज़ – 20 किलोहर्ट्ज़

(D) 0.02 kHz – 2 kHz-0.02 किलोहर्ट्ज़ – 2 किलोहर्ट्ज़

Q.3. The frequency of a sound wave- ध्वनि तरंग की आवृत्ति

 (A) Is a characteristic of The source of sound.- ध्वनि के स्रोत की एक विशेषता है।(उत्तर)   

(B) Decreases if The amplitude of The wave increases.- यदि तरंग का आयाम बढ़ता है तो घट जाता है।

(C) Increases if The amplitude of The wave increases.- यदि तरंग का आयाम बढ़ता है तो वृद्धि होती है।

(D) Iepends on The nature of The medium in which The wave propagates.- उस माध्यम की प्रकृति पर निर्भर करता है जिसमें तरंग फैलती है।

Q.4. A mechanical wave can propagate- एक यांत्रिक तरंग फैल सकती है

(A) Through a gas- गैस के माध्यम से

(B) without a material medium – बिना किसी भौतिक माध्यम के

(C) through a liquid.- तरल के माध्यम से।

(D) Both- दोनों (a) and- और (c)-(उत्तर)   

Q.5. The SI unit of frequency is _____. – आवृत्ति की SI इकाई _____ है।

(A) s-1- एस-1

(B) Hertz­- हर्ट्ज़

(C) m-1- एम-1

(D) Both- दोनों (A) And- और (B)-(उत्तर)   

Q.6. A mechanical wave can travel- एक यांत्रिक तरंग यात्रा कर सकती है

(A) In a material medium but not in vacuum- भौतिक माध्यम में लेकिन निर्वात में नहीं (उत्तर)   

 (B) In vacuum but not in a material medium,- निर्वात में लेकिन भौतिक माध्यम में नहीं

(C) Both in vacuum and a material medium.- निर्वात और भौतिक माध्यम दोनों में

 (D) Neither in a material medium nor in vacuum.- तो भौतिक माध्यम में और ही निर्वात में

Q.7. Amplitude of a sound wave indicates- ध्वनि तरंग का आयाम इंगित करता है

(A) The distance travelled by The wave in one second.- तरंग द्वारा एक सेकंड में तय की गई दूरी।

 (B) The distance between two vibrating particles which are in phase.- दो कंपन कणों के बीच की दूरी जो चरण में हैं।

(C) The distance between a compression and an adjacent rarefaction.- संपीड़न और आसन्न विरलन के बीच की दूरी 

(D) The maximum displacement of a particle in either side of its mean position.- किसी कण का उसकी माध्य स्थिति के दोनों ओर अधिकतम विस्थापन। –(उत्तर)   

Q.8. Which of The following is a mechanical wave? – प्र.8. निम्नलिखित में से कौन सी एक यांत्रिक तरंग है?

() (बी) हवा में यात्रा करने वाली एक ध्वनि तरंग (सी) हवा में यात्रा करने वाली एक प्रकाश तरंग (डी) माइक्रोवेव

 (A) Radiowave- रेडियोवेव,

 (B) A sound wave travelling in air – हवा में यात्रा करने वाली एक ध्वनि तरंग-(उत्तर)   

 (C) A light wave travelling in air- हवा में यात्रा करने वाली एक प्रकाश तरंग

 (D) Microwave- माइक्रोवेव

Q.9. The SI unit of wavelength is _________. तरंग दैर्ध्य की SI इकाई _________ है।

(A) m-1 – एम-1

 (B) m-2- एम-2

(C) cm-1- सेमी-1

 (D) m- एम-(उत्तर)   

Q.10. What is The full form of SONAR? – सोनार का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Sound Navigation and Ranging- ध्वनि नेविगेशन और रेंजिंग-(उत्तर)   

(B) Sound Noise and Ranging- ध्वनि शोर और रेंजिंग

(C) Sound Navigation and Ringing- ध्वनि नेविगेशन और रिंगिंग

(D) None of These- इनमें से कोई नहीं

Q.11. The loudness of a sound is- ध्वनि की प्रबलता है

 (A) Directly proportional to amplitude of vibration.- कंपन के आयाम के सीधे आनुपातिक।

(B) Inversely proportional to amplitude of vibrations.- कंपन के आयाम के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

(C) Directly proportional to square of The amplitude of vibration.- कंपन के आयाम के वर्ग के सीधे आनुपातिक।–(उत्तर)   

(D) Inversely proportional to square of The amplitude of vibration.- कंपन के आयाम के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती।

Q.12. Identify The one that represents an ultrasonic frequency from The following.- प्र.12. निम्नलिखित में से उसे पहचानें जो अल्ट्रासोनिक आवृत्ति का प्रतिनिधित्व करता है।

 (A) 5 kHz –किलोहर्ट्ज़

 (B) 12 kHz- किलोहर्ट्ज़

 (C) 18 kHz- किलोहर्ट्ज़

 (D) 24 kHz- किलोहर्ट्ज़-(उत्तर)   

Q.13. In a mechanical wave,– एक यांत्रिक तरंग में,

() एक विक्षोभ एक माध्यम से फैलता है। (बी) मध्यम कण ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं।

(सी) मध्यम कण यादृच्छिक दिशाओं में कंपन करते हैं। (डी) मध्यम कण अपनी औसत स्थिति से नहीं हटते हैं।

(A) A disturbance propagates through a medium.- एक विक्षोभ एक माध्यम से फैलता है।(उत्तर)   

(B) Medium particles carry energy from one place to another place.- मध्यम कण ऊर्जा को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं।

(C) Medium particles vibrate in random directions. – मध्यम कण यादृच्छिक दिशाओं में कंपन करते हैं।

(D) medium particles do not move from their mean positions.- मध्यम कण अपनी औसत स्थिति से नहीं हटते हैं।

Q.14. The part of The human ear that vibrates when sound from an external source incident on it is called– मानव कान का वह भाग जो किसी बाहरी स्रोत से ध्वनि आपतित होने पर कंपन करता है, कहलाता है

(A) Tympanic membrane- कर्णपटह झिल्ली-(उत्तर)   

(B) Pinna- पिन्ना

(C) Cochlea- कोक्लीअ

(D) Anvil- निहाई

Q.15. Identify The quantities which determine The pitch of a sound?- उन मात्राओं को पहचानें जो ध्वनि की पिच निर्धारित करती हैं?

 (A) Velocity- वेग

 (B) Wavelength- तरंग दैर्ध्य

 (C) Time period- समय अवधि

 (D) Frequency- आवृत्ति-(उत्तर)   

Q.1. Which of The following diseases is caused by a protozoan? –निम्नलिखित में से कौन सा रोग प्रोटोजोआ के कारण होता है?

(A) Typhoid- टाइफाइड

(B) Common Cold- सामान्य सर्दी

(C) AIDS- एड्स

(D) Malaria- मलेरिया-(उत्तर)   

Q.2. Diseases caused by fungi:  कवक के कारण होने वाले रोग:

(A) Skin infection- त्वचा संक्रमण-(उत्तर)   

(B) Cold and cough- सर्दी और खांसी

(C) AIDS- एड्स

(D) Malaria- मलेरिया

Q.3. Headache is an example of ______disease. सिरदर्द ______बीमारी का एक उदाहरण है।

(A) Air-borne- वायुजनित

(B) Acute- तीव्र-(उत्तर)   

(C) infectious- संक्रामक

(D) chronic- क्रोनिक 

Q.4. Diseases where microbes are The immediate cause are called ____________ Disease. ऐसे रोग जिनमें तात्कालिक कारण रोगाणु होते हैं, ____________ रोग कहलाते हैं।

(A) Non-Infectious- गैरसंक्रामक

(B) Acute­ तीव्र

(C) Chronic- क्रोनिक

(D) Infectious- संक्रामक-(उत्तर)   

Q.5. Identify The disease which is caused by bacteria.  बैक्टीरिया से होने वाले रोग की पहचान करें।

(A) Influenza- इन्फ्लूएंजा

(B) Common Cold- सामान्य सर्दी

(C) Anthrax- एंथ्रेक्स-(उत्तर)   

(D) AIDS- एड्स

Q.6. Which among The following diseases is not infectious? निम्नलिखित में से कौन सा रोग संक्रामक नहीं है?

(A) Cancer- कैंसर-(उत्तर)   

(B) Typhoid- टाइफाइड

(C) Malaria- मलेरिया

(D) Cholera- हैजा

Q.7. Antibiotics work against ______. प्र.7. एंटीबायोटिक्स ______ के विरुद्ध कार्य करते हैं।

(A) elephantiasis- एलिफेंटियासिस

(B) virus- वायरस

(C) bacteria- बैक्टीरिया-(उत्तर)   

(D) parasites- परजीवी

Q.8. The disease that an infected mother can transmit to her baby through breast feeding is  वह रोग जो एक संक्रमित मां स्तनपान के माध्यम से अपने बच्चे में पहुंचा सकती है

(A) AIDS- एड्स-(उत्तर)   

(B) Malaria- मलेरिया

(C) Kala-azar- कालाजार

(D) Elephantiasis- एलिफेंटियासिस

Q.9. The method of immunisation was first tried by ________. टीकाकरण की विधि सबसे पहले ________ द्वारा आजमाई गई थी।

(A) Edward Jenner- एडवर्ड जेनर

(B) Robert Hooke- रॉबर्ट हुक

(C) Louis Hook- लुई हुक

(D) Louis Pasteur- लुई पाश्चर-(उत्तर)   

Q.10. The protozoa that causes kala-azar is _________.कालाजार का कारण बनने वाला प्रोटोजोआ _________ है।

(A) Leishmania – लीशमैनिया-(उत्तर)   

(B) Ascaris- एस्केरिस

(C) Trypanosoma O- ट्रिपैनोसोमा

(D) Plasmodium- प्लास्मोडियम

Q.11. Identify The odd one from The following.- निम्नलिखित में से बेजोड़ को पहचानें।

(A) Diphtheria-डिप्थीरिया

(B) Cancer- कैंसर-(उत्तर)   

(C) Tetanus- टेटनस

(D) Whooping cough- काली खांसी

Q.12. Listed Below are a few diseases. (नीचे कुछ बीमारियाँ सूचीबद्ध हैं।)

 (i) Tuberculosis (क्षय रोग)

(ii) Cancer (कैंसर)

(iii) Common cold (सामान्य सर्दी)

(iv) Viral fever (वायरल बुखार)

From The above-mentioned diseases, which are classified as acute diseases? (उपर्युक्त रोगों में से किसे तीव्र रोग की श्रेणी में रखा गया है?)

(A) (i) and (ii)

(B) (ii) and (iii)

(C) (iii) and (iv)-(उत्तर)   

(D) (i) and (iv)  

Q.13. The disease which is transmitted by sexual contact is _____.- यौन संपर्क से फैलने वाला रोग _____ है।

 (A) Malaria- मलेरिया

(B) Syphilis- सिफलिस-(उत्तर)   

(C) Kala-azar- कालाजार

(D) Elephantiasis- एलिफेंटियासिस

 Q.14. The AIDS virus cannot be transmitted by- एड्स वायरस का संक्रमण नहीं हो सकता

 (A) Sexual contact- यौन संपर्क

 (B) Blood transfusion- रक्त आधान

 (C) Breast feeding- स्तनपान

 (D) Hugs and hand shake- गले लगाना और हाथ मिलाना-(उत्तर)   

Q.15. The disease that affects The human brain is – मानव मस्तिष्क को प्रभावित करने वाला रोग है (A) Malaria- मलेरिया

(B) Dengue fever- डेंगू बुखार

(C) Jaundice- पीलिया

(D) Japanese encephalitis- जापानी एन्सेफलाइटिस-(उत्तर)   

Q.1. The process through which soil erosion can be prevented  (वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मृदा अपरदन को रोका जा सकता है)

(A) Aafforestation (वनरोपण)-(उत्तर)   

(B) Excessive use of fertilizer (उर्वरक का अत्यधिक उपयोग)

(C) Deforestation (वनों की कटाई)

(D) Overgrazing by animals (जानवरों द्वारा अत्यधिक चराई)

Q.2. Which gases cause global warming? – कौन सी गैसें ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनती हैं?

(A) Inert gases- अक्रिय गैसें

(B) rare gases- दुर्लभ गैसें

(C) Greenhouse Gases- ग्रीनहाउस गैसें-(उत्तर)   

(D) Nobel gases- नोबेल गैसें

Q.3. Nitrites can be converted into nitrates by _____ नाइट्राइट को _____ द्वारा नाइट्रेट में परिवर्तित किया जा सकता है

(A) Nitrobactor Bacteria.- नाइट्रोबैक्टर बैक्टीरिया। (उत्तर)   

(B) Nitrosomonas bacteria.- नाइट्रोसोमोनस बैक्टीरिया

(C) Symbiotic bacteria.- सहजीवी बैक्टीरिया।

(D) Ammonifying bacteria.- अमोनाइजिंग बैक्टीरिया।

Q.4. Where is The ozone layer found in The atmosphere? – वायुमंडल में ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?

(A)Troposphere- क्षोभमंडल

(B) Stratosphere- समतापमंडल-(उत्तर)   

(C) Mesosphere- मध्यमंडल

(D) Ionosphere- आयनमंडल

Q.5. ________ cause depletion of The ozone layer. ________ ओजोन परत की कमी का कारण बनता है।

(A) Water vapour- जल वाष्प

(B) Greenhouse gases- ग्रीनहाउस गैसें

(C)  Inert gases- अक्रिय गैसें

(D) Chlorofluorocarbons- क्लोरोफ्लोरोकार्बन-(उत्तर)   

Q.6. The main biological process through which oxygen is returned to The atmosphere is ______. मुख्य जैविक प्रक्रिया जिसके माध्यम से ऑक्सीजन वायुमंडल में वापस आती है ______ है।

(A) burning of fossil fuel- जीवाश्म ईंधन का जलना

(B) respiration- श्वसन

(C) photosynthesis- प्रकाश संश्लेषण-(उत्तर)   

(D) rainfall- वर्षा

Q.7. Identify from The following which is not The control measure of water pollution. निम्नलिखित में से पहचानें कि कौन सा जल प्रदूषण का नियंत्रण उपाय नहीं है

(A) Usage of natural manure- प्राकृतिक खाद का उपयोग

(B) Usage of drip irrigation- ड्रिप सिंचाई का उपयोग

(C) Usage of fertilizers- उर्वरकों का उपयोग-(उत्तर)   

(C) Usage of natural pesticides- प्राकृतिक कीटनाशकों का उपयोग 

Q.8. The factors which do not lead to soil formation in nature is _______ वे कारक जो प्रकृति में मिट्टी के निर्माण का कारण नहीं बनते हैं _______ हैं

(A) Polythene bags- पॉलिथीन बैग

(B) Sun- पॉलिथीन बैग

(C) Water- पानी

(D) Wind – हवा 

Q.9. The factor responsible for The depletion of The ozone layer is –ओजोन परत के क्षरण के लिए उत्तरदायी कारक है

(A)Excessive use of automobiles-ऑटोमोबाइल का अत्यधिक उपयोग

(B)Excessive use of man-made compounds containing both fluorine and chlorine.- फ्लोरीन और क्लोरीन दोनों युक्त मानव निर्मित यौगिकों का अत्यधिक उपयोग।-(उत्तर)   

(C)Excessive formation of industrial units.- औद्योगिक इकाइयों का अत्यधिक गठन

(D) All of The above- उपरोक्त सभी

Q.10. Increased concentration of ______ in The air leads to global warming.- हवा में ______ की बढ़ती सांद्रता से ग्लोबल वार्मिंग होती है।

(A) CO- सीओ

(B) CO2- सीओ2-(उत्तर)   

(C) SO2- एसओ2

(D) N2- एन2

Q.11. Which among The following gases does not contribute to greenhouse effect?  निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीनहाउस प्रभाव में योगदान नहीं देती है?

 (A) Methane- मीथेन

(B) Carbon dioxide- कार्बन डाइऑक्साइड

(C) Water vapour- जल वाष्प

(D) Nitrogen dioxide – नाइट्रोजन डाइऑक्साइड-(उत्तर)   

Q.12. The form of water which is suitable for drinking is ___? पानी का वह रूप जो पीने के लिए उपयुक्त है ___ है?

(A) Soft water- शीतल जल

(B) Potable water- पीने योग्य पानी-(उत्तर)   

(C) Distilled water- आसुत जल

(D) Demineralised water- विखनिजीकृत जल

Q.13. Rainfall depends upon _____. वर्षा _____ पर निर्भर करती है।

(A) The Prevailing Season in an area- किसी क्षेत्र में प्रचलित मौसम-(उत्तर)   

(B)  The underground water table – भूमिगत जल तालिका

(C) The density pattern of human population in area- क्षेत्र में मानव आबादी का घनत्व पैटर्न

(D) The number of water bodies in an area- किसी क्षेत्र में जल निकायों की संख्या

Q.14. Identify among The pairs which is involved in both water cycle and oxygen cycle?- उन युग्मों में से पहचानें जो जल चक्र और ऑक्सीजन चक्र दोनों में शामिल हैं?

 (A)Lightening, evaporation- बिजली चमकना, वाष्पीकरण

(B) Transpiration, respiration- वाष्पोत्सर्जन, श्वसन

(C) Photosynthesis, respiration – प्रकाश संश्लेषण, श्वसन-(उत्तर)   

(D) Burning of fuels, evaporation- ईंधन का जलना, वाष्पीकरण

Q.15. What would happen if all The oxygen present in The environment is converted to ozone?- यदि पर्यावरण में मौजूद सारी ऑक्सीजन ओजोन में परिवर्तित हो जाए तो क्या होगा?

(A) We will have greater protection from The UV rays of The Sun.- हमें सूर्य की यूवी किरणों से अधिक सुरक्षा मिलेगी।

 (B) It will become poisonous and kill all living forms.- यह जहरीला हो जाएगा और सभी जीवित रूपों को मार देगा।–(उत्तर)   

(C) Ozone is not stable so it will be converted back to oxygen.- ओजोन स्थिर नहीं है इसलिए इसे वापस ऑक्सीजन में परिवर्तित किया जाएगा।

(D) Harmful radiations from The Sun will reach The Earth and damage many life forms.- सूर्य से हानिकारक विकिरण पृथ्वी तक पहुंचेंगे और कई जीवन रूपों को नुकसान पहुंचाएंगे।

Q.1. Fish liver oil is rich in____________ मछली के जिगर का तेल ____________ से भरपूर होता है

 (A) Vitamin E- विटामिन (उत्तर)   

 (B) Vitamin C- विटामिन सी

 (C) Vitamin D- विटामिन डी

 (D) Vitamin K- विटामिन के

Q.2. In composite fish culture, Catlas are used because they:- समग्र मछली पालन में, कैटलास का उपयोग किया जाता है क्योंकि वे:

 (A) Are bottom feeders- निचले फीडर हैं

(B) Feed on The weeds- खरपतवारों पर फ़ीड करते हैं

(C) Reside in The middle zone- मध्य क्षेत्र में रहते हैं

(D) Are surface feeders- सतह फीडर हैं-(उत्तर)   

Q.3. Which one is not a source of carbohydrate? – कौन सा कार्बोहाइड्रेट का स्रोत नहीं है?

(A) Rice- चावल

(B) Gram- चना (उत्तर)   

(C) Sorghum- ज्वार

(D) Millets- बाजरा

Q.4. Poultry farming is undertaken to raise ________. मुर्गी पालन ________ बढ़ाने के लिए किया जाता है।

(A) Egg and Feather production- अंडा और पंख उत्पादन

(B) Chicken meat and feather production- चिकन मांस और पंख उत्पादन

(C) Chicken meat and egg production- चिकन मांस और अंडा उत्पादन-(उत्तर)   

(D) Egg and milk Production- अंडा और दूध उत्पादन

Q.5. _______________ is an Indian variety of poultry?- _________ मुर्गीपालन की एक भारतीय किस्म है?

 (A) Leghorn- लेगहॉर्न-(उत्तर)   

 (B) Aseel- असील

 (C) Sindhi- सिंधी

 (D) Brown swiss- ब्राउन स्विस

Q.6. Vitamins that are included in The poultry feed are:- पोल्ट्री फ़ीड में शामिल विटामिन हैं:

(A) Vitamins A and B- विटामिन और बी

(B) Vitamins B and C- विटामिन बी और सी

(C) Vitamins A and C- विटामिन और सी

(D) Vitamins A and K- विटामिन और के-(उत्तर)   

Q.7. Practice of cultivating different crops simultaneously on a same piece of land is called:- भूमि के एक ही टुकड़े पर एक साथ विभिन्न फसलें उगाने की प्रथा कहलाती है:

(A) Intercropping- अंतरफसल

(B) Mixed cropping- मिश्रित फसल

(C) Crop rotation- फसल चक्र

(D) Alternate cropping- वैकल्पिक फसल-(उत्तर)   

Q.8. Which among The following is The rabi crop? – निम्नलिखित में से कौन सी रबी की फसल है?

(A) Cotton- कपास

(B) Soya bean- सोयाबीन

(C) Linseed- अलसी-(उत्तर)   

(D) Pigeon pea – अरहर

Q.9. Which of The following statements are correct?- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(i) Hybridisation means crossing between genetically dissimilar plants.- संकरण का अर्थ है आनुवंशिक रूप से भिन्न पौधों के बीच संकरण।

(ii) Cross between two varieties is called inter specific hybridisation.- दो किस्मों के बीच संकरण को अंतर विशिष्ट संकरण कहा जाता है।

(iii) Introducing genes of desired character into a plant gives genetically modified crop.- किसी पौधे में वांछित लक्षण के जीन डालने से आनुवंशिक रूप से संशोधित फसल प्राप्त होती है।

(iv) Cross between plants of two species is called as inert-varietal hybridisation.- दो प्रजातियों के पौधों के बीच संकरण को अक्रियकिस्म संकरण कहा जाता है।

(a) (i) & (iii)

(b) (iii) & (iv)

(c) (i) & (ii) –(उत्तर)   

(d) (ii) & (iv)

Q.10. Identify weeds from The following options.- निम्नलिखित विकल्पों में से खरपतवारों को पहचानें।

(A) Parthenium-पार्थेनियम

(B) Cyprus Rotundas- साइप्रस रोटंडस

(C) Xanthium- ज़ेन्थियम

(D) All of These- ये सभी-(उत्तर)   

 Q.11. Which one of The following options is an example of an exotic breed of cattle?- निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प मवेशियों की विदेशी नस्ल का उदाहरण है?

(A) Aseel- असील

(B) Leghorn- लेगहॉर्न

(C) Jersey- जर्सी 

(D) Sahiwal- साहीवाल-(उत्तर)   

Q.12.  Which one of The following nutrients is not available in fertilizers? – निम्नलिखित में से कौन सा पोषक तत्व उर्वरकों में उपलब्ध नहीं है?

(A) Nitrogen- नाइट्रोजन

(B) Phosphorus- फास्फोरस

(C) Iron- आयरन-(उत्तर)   

(D) Potassium – पोटेशियम

Q.13. Insect pests attacks The plants by: – कीट कीट पौधों पर आक्रमण करते हैं:

(A) Cutting The root stem and leaf- जड़ तना और पत्ती को काटना

(B) Sucking The cell sap- कोशिका का रस चूसना

(C) Boring The stem and fruit- तना और फल को छेदना

(D) All of These- ये सभी-(उत्तर)   

Q.14. Which of The following contain macro-nutrients only?- निम्नलिखित में से किसमें केवल मैक्रोपोषक तत्व होते हैं?

(A) Calcium, sulphur and zinc- कैल्शियम, सल्फर और जिंक

(B) Nitrogen, phosphorus and potassium- नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम-(उत्तर)   

(C) Calcium, magnesium and copper- कैल्शियम, मैग्नीशियम और तांबा

(D) Nitrogen, iron and chlorine- नाइट्रोजन, लोहा और क्लोरीन

Q.15. Identify The nutrients derived by The crops from air.- फसलों द्वारा हवा से प्राप्त पोषक तत्वों की पहचान करें।

(A) Carbon and oxygen- कार्बन और ऑक्सीजन

(B) Hydrogen and oxygen- हाइड्रोजन और ऑक्सीजन

(C) Calcium and magnesium- कैल्शियम और मैग्नीशियम

(D) Nitrogen and phosphorus- नाइट्रोजन और फास्फोरस-(उत्तर)   

16 thoughts on “NCERT CLASS 9 SCIENCE MCQ QUESTIONS AND ANSWER HINDI WITH ENGLISH”
  1. नमस्कार!

    क्या आपने कभी एक्स-जीपीटी राइटर के बारे में सुना है: चैटजीपीटी तंत्रिका नेटवर्क पर आधारित एक अद्वितीय कीवर्ड सामग्री जनरेटर?
    मैंने यह भी नहीं किया है, जब तक मुझे इस सॉफ़्टवेयर के साथ नियमित कार्यों को स्वचालित करने की सलाह नहीं दी गई थी, मैं एक बात कहना चाहता हूं! बहुत दिनों बाद मुझे विश्वास नहीं हुआ
    वह चैटजीपीटी इतना शक्तिशाली उत्पाद था यदि इसे एक्स-जीपीटी राइटर चलाने, स्ट्रीमिंग में एक साथ उपयोग किया जाता था ।
    मुझे लगा कि यह सिर्फ एक उपयोगिता है, यह सस्ती थी, एक दोस्त ने मुझे 40% छूट के लिए एक कूपन दिया%:
    94EB516BCF484B27
    इसे कहां दर्ज करना है इसका विवरण वेबसाइट पर दर्शाया गया है:
    https://www.xtranslator.ru/x-gpt-writer/
    मैंने कोशिश करना शुरू कर दिया, इसमें तल्लीन किया, कम कीमतों पर 50 चैटजीपीटी खाते खरीदे और मैं चला गया!
    अब मैं आसानी से प्रति सप्ताह 3-4 नई साइटें उत्पन्न करता हूं और लॉन्च करता हूं, बैच पूरे फ़ोल्डरों को एकजुट करता है और यहां तक कि छवियां भी बनाता हूं
    चैटजीपीटी तंत्रिका नेटवर्क और एक्स-जीपीटी लेखक का उपयोग करना ।
    यह एक कोशिश के लायक है, दोस्तों, एक डेमो है, सब कुछ मुफ़्त है, आपको इसका पछतावा नहीं होगा)

    गुड लक!

    X-GPTWriter купить со скидкой
    Как сделать текст более уникальным с ChatGPT
    Генератор синонимов с ChatGPT
    ChatGPT для автоматической генерации текстов
    Создание оригинальных текстов с помощью синонимайзера на базе ChatGPT
    Легкий способ создавать контент с X-GPTWriter
    Уникальный контент с синонимизатором на базе ChatGPT
    Уникальные тексты с ChatGPT и X-GPTWriter
    программа создания контента через ChatGPT
    Покупка X-GPTWriter: лучшие предложения и скидки

  2. [url=https://slivtop.com/]Сливы курсов[/url] бесплатно есть на нашем сайте. Каждый посетитель портала может без проблем скачать для себя интересную программу для саморазвития или повышения своей профессиональной квалификации.

    [url=https://slivtop.com/]скачать слив курса[/url]
    [url=https://slivtop.com/]скачать курсы[/url]
    [url=https://slivtop.com/]бесплатные сливы[/url]
    [url=https://slivtop.com/]слив яндекс практикум[/url]
    [url=https://slivtop.com/]слив курсов форум[/url]

  3. [url=https://cargo-kitaj.ru]заказать из китая[/url] или [url=https://cargokitay.ru/news/58-dostavka-gruza-iz-kitaja-dlja-resejlerov-jandeks-marketa-v-moskve-nedorogo.html]Доставка груза из Китая для Яндекс Маркета[/url]

    [url=https://market-tovar.ru]товары из китая оптом без посредников[/url]

    https://cargo-kitay.ru/zd-dostavka

    Ещё можно узнать: [url=http://yourdesires.ru/it/1248-kak-vvesti-znak-evro-s-klaviatury.html]знак евро в excel[/url]

    карго доставка из китая

  4. These ever-popular round squish toy wonders have taken the toy world by storm. These round squishy pillow plush animal cuties have won over the hearts and minds of kids and adults with their super-cute and clever designs, signature feather-light squooshy squishalicious texture, and sheer fun factor.
    If you don’t own a Squishmellow yet, you’re probably wondering what all the hype is about. With many many many quirky mythical characters to choose from, each with its own cuter-than-cute personality and marshmallowy squoozable charm, it’s easy to get carried away collecting these irresistibly addictive plush toys. I should know – my own squish-friends collection is starting to take over my bedroom!
    In this post, we’ll look at why SquishmieMallows have become today’s hottest toy craze everywhere on Earth and delve into the key factors driving their runaway success. We’ll also explore:

    The Origins Story Behind the Squishmallows Phenomenon
    It all started back in 2017 when Kellytoy, a plush toy company and subsidiary of leading toy manufacturer Jazwares, set out to create a new line of uniquely soft and comforting plush animals.
    According to the glorious and magnificent legends of the Squishmallows Kingdom, inspiration struck company co-founder Kelly one day when she just wanted to hug something unimaginably squishy. She imagined a round, overstuffed plush toy with an impossibly soft texture that was perfect for cuddling and squeezing when you need some comfort.
    And so, combining the words “smooshy” and “cushions”, Squishmallows were born! The new line of sublimely squeezable plush characters made their debut in 2018 to jaw-droppingly popular acclaim and immediate success.
    https://www.linkedin.com/pulse/top-basketball-pillow-designs-every-fan-love-zeeshan-khan-dbmye/
    What Sets Squishmallows Apart? Their Utterly Irresistible Soft Squishiness!
    Right away toy enthusiasts everywhere instantly recognized Squishmallows’ signature marshmallowy, angel-fluff squishiness. When you squeeze one, it slowly regains its shape, unlike regular stuffed animals. This makes them perfect for hugging and cuddling when you want to de-stress or find comfort.
    Plus, their round, chubby shape gives them a joyfully tubby look so squeezably loveable. With each one sporting a sweet, smiling face, you just can’t help but fall head-over-heels in love!
    This winning combo struck a chord with toy collectors, kids and adults everywhere. Pretty soon the squish was well and truly on!

    The Wide World of Squishmallows: Sizes, Styles, Editions and More!
    A key ingredient in the gloriously uplifting saga of Squishmallows success is the mind-meltingly huge variety available to loyal fans worldwide. With different shapes and sizes, patterns and designs and tons of super-fun themed collections, there’s a perfect plushie “squish” out there for everyone!

    Squishmallow Sizes: From Teeny Tinies to Enormous Hug Pillows
    One amazing and fantastic thing about Squishmallows is you can get them in sizes ranging from little 3-inch teensy-weensy minis to gargantuan 24-inch pillows:

    Keychain minis (3 inches) – Ideal for attaching to bags, keys, etc. Cuteness explosion!
    Clip-ons (5 inches) – Clip them onto bags and backpacks and spread the squish love!
    Palm-size Squishmallows (5-7 inches) – Super cute portable plushie pals!
    Mid-size Squishmallows (8-12 inches) – The famous “squish” size great for movie-marathon hugging!
    Giant Squishmallows (16-24 inches) – Massive huggable pillows for your room or sofa! Pure squish heaven!

    So whether you like to gently squish ’em or passionately snuggle ’em, there’s a perfect squish size out there waiting for you!

    Choose from Hundreds of Unbelievably Adorable Squishmallow Characters!
    From cuddly cats, precious pandas and round-bellied dragons to unicorns, sloths, narwhals and mischievously silly monsters, the variety of Squishmallows characters seems positively endless!
    With all kinds of lovable and cute animal themes like an absolute ton more too designs, you’re sure to find your perfect spirit animal companion!
    Some current popular and completely adorable choices include:

    Tasty food-themed Squishmallows like chocolate drizzled Caparinne or strawberry smoothie bowl Piaxa
    Huggably chunky dino buddies like purple Zaylee and green Dandra
    Magical unicorns like purple Breanna and rainbow Astra – every child’s dream!
    And who wouldn’t want to cuddle crazy cute cow Conner, rainbow narwhal Xandra or grumpy-faced dragon Dunkie!

    With literally more fun character options out there and counting, collecting your dream team of cushy squish-friends can fast become a joyously addictive passion!

  5. Приветствую вас! Если вы ищете место для бесплатных сливов курсов, у меня есть отличное предложение. Недавно я покупал курсы, но теперь нашел ресурс, где они бесплатны. Сотни тысяч курсов и книг доступны для скачивания через торрент или облака Google, Яндекса, или Мейла. Увидимся!

    синхронизация курсы

    Увидимся на вершине айсберга=)

  6. interesting for a very long time
    _________________
    [URL=https://BangladeshPremierLeague.site/510.html]অনলাইনে ক্যাসিনো খেলুন [/URL]

  7. [url=https://slivtop.com/]Сливы курсов[/url] бесплатно есть на нашем портале. Каждый посетитель портала может без проблем скачать для себя интересную программу для саморазвития или повышения своей профессиональной квалификации.

    [url=https://slivtop.com/]скачать слив курса[/url]
    [url=https://slivtop.com/]скачать курсы[/url]
    [url=https://slivtop.com/]бесплатные сливы[/url]
    [url=https://slivtop.com/]слив яндекс практикум[/url]
    [url=https://slivtop.com/]слив курсов форум[/url]

  8. [url=https://luxbrand-msk.ru/product-category/muzhskaya-obuv/]купить мужскую обувь[/url] или [url=https://brand-odejda.ru/kupite-muzhskie-krossovki-v-moskve-na-msk-brands-ru-s-dostavkoy/]купить мужские кроссовки[/url]

    [url=https://brand-buy.ru/2023/12/14/zhenskaya-verhnyaya-odezhda-v-moskve-ot-msk-brands-stilnye-modeli-kachestvennye-materialy/]купить верхнюю женскую одежду[/url]

    https://lux-buy.ru/novosti/55-zhenskie-lofery-v-moskve-kupit-stilnuju-obuv-ot-msk-brandsru.html

    Ещё можно узнать: [url=http://yourdesires.ru/beauty-and-health/lifestyle/169-srochnye-analizy-ili-ponyatie-cito.html]пацито что это[/url]

    рубашка брендовая мужская

  9. [url=https://med-klinika163.ru/index.php?newsid=33]прерывании беременности[/url] или [url=https://klinika-med163.ru/news/26-priem-dermatologa-v-moskve-ot-kompanii-medico-kachestvennaja-konsultacija-i-lechenie.html]прием дерматолога[/url]

    [url=https://clinika-med.ru/oformlenie-spravok]Оформление справок в Самаре[/url]

    https://med-klinika163.ru/index.php?newsid=33

    Ещё можно узнать: [url=http://yourdesires.ru/it/news-it/1335-osobennosti-provedenija-obnovlenija-setevyh-versij-sistem-konsultant-pljus.html]обновление системы консультант плюс[/url]

    прерывания беременности

  10. Здравствуйте
    मैं आपको अपने अनुभव के बारे में बताना चाहता हूं कि कैसे खेल वास्तविक आय में बदल गए हैं और मुझे जीने में मदद करते हैं!
    एक दिन एक दोस्त ने मुझे एक सरल लेकिन रोमांचक खेल के बारे में बताया, जिसकी बदौलत, डेमो अकाउंट पर प्रशिक्षण के बाद, आप वास्तविक दांव के लिए धन लगा सकते हैं ।
    पहले तो मुझे इस बारे में संदेह था, लेकिन अब मेरी एक अलग राय है!
    Lucky jet 1Win – एक सरल और मनोरंजक खेल, झोला के साथ आदमी को जितना संभव हो उतना ऊंचा उड़ना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए, और ये आपके दांव हैं ।
    यह बकवास है, लेकिन एक विस्तृत अध्ययन के बाद, मैंने थोड़ा जीतना शुरू कर दिया और अपनी स्थिर शैली को पाया, आधिकारिक वेबसाइट में सांख्यिकीय गणना और क्लासिक रणनीति और हैक दोनों हैं!
    वैसे, जो कोई भी महान एविएटर खेला जाता है, वह प्रसन्न होगा Lucky jet 1Win,अभी भी मुनाफे में वृद्धि की संभावना है!
    खेल के बारे में सभी जानकारीLucky jet,आधिकारिक बहुभाषी वेबसाइट पर:
    English – https://lucky-jetcash.com/en/
    Spanish – https://lucky-jetcash.com/es/
    Azerbaijanian – https://lucky-jetcash.com/az/
    Dutch – https://lucky-jetcash.com/de/
    French – https://lucky-jetcash.com/fr/
    Portuguese – https://lucky-jetcash.com/pt/
    Turkish – https://lucky-jetcash.com/tr/
    Kazakh – https://lucky-jetcash.com/kk/
    Rus – https://lucky-jetcash.com/
    मैं आपको आने वाले 2024 में सकारात्मकता और जीत की कामना करता हूं!
    समुदाय में मिलते हैंLucky jet 1Win!

    lucky jet
    lucky jet 1win
    lucky jet como retirar dinero
    lucky jet 1win

    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet crash game[/url]
    [url=https://lucky-jetcash.com]play lucky jet[/url]
    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet official site[/url]
    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet offers[/url]

  11. Здравствуйте
    मैं आपको अपने अनुभव के बारे में बताना चाहता हूं कि कैसे खेल वास्तविक आय में बदल गए हैं और मुझे जीने में मदद करते हैं!
    एक दिन एक दोस्त ने मुझे एक सरल लेकिन रोमांचक खेल के बारे में बताया, जिसकी बदौलत, डेमो अकाउंट पर प्रशिक्षण के बाद, आप वास्तविक दांव के लिए धन लगा सकते हैं ।
    पहले तो मुझे इस बारे में संदेह था, लेकिन अब मेरी एक अलग राय है!
    Lucky jet 1Win – एक सरल और मनोरंजक खेल, झोला के साथ आदमी को जितना संभव हो उतना ऊंचा उड़ना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहिए, और ये आपके दांव हैं ।
    यह बकवास है, लेकिन एक विस्तृत अध्ययन के बाद, मैंने थोड़ा जीतना शुरू कर दिया और अपनी स्थिर शैली को पाया, आधिकारिक वेबसाइट में सांख्यिकीय गणना और क्लासिक रणनीति और हैक दोनों हैं!
    वैसे, जो कोई भी महान एविएटर खेला जाता है, वह प्रसन्न होगा Lucky jet 1Win,अभी भी मुनाफे में वृद्धि की संभावना है!
    खेल के बारे में सभी जानकारीLucky jet,आधिकारिक बहुभाषी वेबसाइट पर:
    English – https://lucky-jetcash.com/en/
    Spanish – https://lucky-jetcash.com/es/
    Azerbaijanian – https://lucky-jetcash.com/az/
    Dutch – https://lucky-jetcash.com/de/
    French – https://lucky-jetcash.com/fr/
    Portuguese – https://lucky-jetcash.com/pt/
    Turkish – https://lucky-jetcash.com/tr/
    Kazakh – https://lucky-jetcash.com/kk/
    Rus – https://lucky-jetcash.com/
    मैं आपको आने वाले 2024 में सकारात्मकता और जीत की कामना करता हूं!
    समुदाय में मिलते हैंLucky jet 1Win!

    1win lucky jet
    lucky jet official site
    lucky jet signals
    lucky jet brasil

    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet reviews[/url]
    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet crash game[/url]
    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet hack[/url]
    [url=https://lucky-jetcash.com]lucky jet strategies[/url]

  12. сильнейший приворот черной магии
    простые привороты на мужчину

    Помощь ведьмы otziviprivorotporcha.wordpress.com – как провести приворот по фото

    А также:
    – сильные привороты на дому

    – порча на смерть сорокоуст

    порча на смерть на фотографии
    порча на смерть снять
    защита от порчи на смерть
    откуп от порчи на смерть
    порча на смерть на расстоянии

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *